Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Patna Road Accident : पटना में हाइवा ट्रक ने पुलिस वालों की जिप्सी को कुचला, तीन की मौत

Patna Road Accident : पटना में हाइवा ट्रक ने पुलिस वालों की जिप्सी को कुचला, तीन की मौत

पटना, बिहार : Patna राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिसवालों की मौत होने की खबर है. जबकि एक SI  बुरी तरह घायल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दानापुर के बेउर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक गस्त पर निकली पुलिस की जिप्सी को रौंदता चला गया. जिससे […]

Advertisement
पटना : सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत
  • January 4, 2022 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, बिहार : Patna

राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिसवालों की मौत होने की खबर है. जबकि एक SI  बुरी तरह घायल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दानापुर के बेउर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक गस्त पर निकली पुलिस की जिप्सी को रौंदता चला गया. जिससे जिप्सी पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई. हादसे की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची. और सभी पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि कारणों की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है.

हादसा कैसे हुआ

दुर्घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान प्रभु, पुखराज और सियाचरण के रूप में हुई है. हादसे को लेकर एक चश्मदीद का कहना है कि जिप्सी पेट्रोल पंप की ओर बढ़ रही थी. इसी दरम्यान अचानक तेज रफ्तार में पीछे से आ रहा हाइवा ट्रक जिप्सी को रौंद गया. दुर्घटना में मारे गए साथी पुलिसवालों की मौत स्टाफ में दुख का माहौल है.

यह भी पढ़ें

Corona : CM केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, पंजाब चुनाव छोड़ होंगे आइसोलेट

Corona is Frightening ओमिक्रॉन के बाद अब फ्लू+कोरोना=फ्लोरोना, मतलब डबल इंफेक्शन

 

Tags

Advertisement