पटना. पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है. दरअसल, बहाली की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा घेराव करने आए थे और पिछले 5 घंटे से डाकबंगला चौराहे को जाम कर रखा था, जिसके चलते पुलिस ने ये कदम उठाया और प्रदर्शन कर […]
पटना. पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और उनपर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है. दरअसल, बहाली की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा घेराव करने आए थे और पिछले 5 घंटे से डाकबंगला चौराहे को जाम कर रखा था, जिसके चलते पुलिस ने ये कदम उठाया और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है. ‘
पटना में CTET-BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है, भर्ती की मांग को लेकर सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले पुलिस ने काफी समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन जब उनका प्रदर्शन नहीं रुका तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसके बाद भी जब CTET-BTET अभ्यर्थी नहीं माने तो पुलिस ने अभ्यर्थियों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. शिक्षक अभ्यर्थी भर्ती की मांग को लेकर डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे दरअसल अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने आए थे.
दरअसल मंगलवार की सुबह से ही शिक्षक अभ्यर्थी सातवें चरण के शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बिहार की राजधानी पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और ऐसे में अभ्यर्थियों ने सड़क भी जाम कर रखा था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे से हटाने के लिए जमकर लाठियां भांजी साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.
पटना की सड़कों पर नौकरी बहाली की मांग को लेकर उतरे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार नौकरी को लेकर सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दे रही है, उनकी भर्ती नहीं की जा रही है जिसके चलते अब वो प्रदर्शन करने पर उतर आए हैं.