बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन लागू करने से इनकार किया है. हालांकि, बीपीएससी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अभ्यर्थी चाहते हैं कि आधिकारिक बयान जारी किया जाए, ताकि किसी तरह की असमंजस की स्थिति न रहे.
नई दिल्ली : बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू किए जाने के खिलाफ पटना में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर पहुंच गए थे. सैकड़ों अभ्यर्थियों को पहुंचते देख मौके पर पुलिस बल को बुलाया गया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
दूसरी तरफ बीपीएससी ने नॉर्मलाइजेशन लागू करने से इनकार किया है. हालांकि, बीपीएससी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अभ्यर्थी चाहते हैं कि आधिकारिक बयान जारी किया जाए, ताकि किसी तरह की असमंजस की स्थिति न रहे.
https://x.com/ANI/status/1864923705274700084
छात्रों को पुलिस ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस द्वारा खदेड़े जाने के कुछ देर बाद ही अभ्यर्थी एक बार फिर बैनर-पोस्टर लेकर आयोग कार्यालय की ओर कूच कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए. बता दें बीपीएससी के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बात-चीत में कहा कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. इसको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. परीक्षा में प्रश्नों के चार सेट इस्तेमाल किए जाएंगे.
परीक्षा में प्रश्नों के सभी सेट अलग-अलग होंगे. वहीं इनके रंग भी अलग-अलग होंगे. कोई भी दो सेट एक दूसरे से मेल नहीं खाएंगे. हालांकि, परीक्षा में चार सेटों में से केवल एक का ही उपयोग किया जाएगा. 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के 925 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.परीक्षा के लिए 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.एक वर्ग की ओर से यह दावा किया गया है कि इस बार बीपीएससी ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू करने की योजना बनाई है.
नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जाहिर की है. बीपीएससी ने कल ही साफ कर दिया था कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा.इसके बाद आज बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए जुटने लगे हैं. ऐसे में बीपीएससी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़े: बाबर की छाती पर हिंदुओं ने गाड़ दिया भगवा झंडा! लाखों की भीड़ ने ऐसे तोड़ी मस्जिद नहीं मिली एक भी ईंट