Patna Kidnapping Case: पटना में कॉमर्स कॉलेज की छात्रा का नहीं हुआ था अपहरण, पकड़े जाने पर पता चला प्लान

पटना: राजधानी पटना से 18 सितंबर को एक खबर सामने आई थी कि कंकड़बाग के कॉलेज ऑफ कॉमर्स की एक छात्रा का अपहरण हो गया है. लड़की पटना के फुलवारी शरीफ की रहने वाली थी. वहीं फिरौती के लिए उसके घर वालों के मोबाइल पर फोन आया था और इस दौरान 5 लाख रुपये की […]

Advertisement
Patna Kidnapping Case: पटना में कॉमर्स कॉलेज की छात्रा का नहीं हुआ था अपहरण, पकड़े जाने पर पता चला प्लान

Deonandan Mandal

  • September 22, 2023 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: राजधानी पटना से 18 सितंबर को एक खबर सामने आई थी कि कंकड़बाग के कॉलेज ऑफ कॉमर्स की एक छात्रा का अपहरण हो गया है. लड़की पटना के फुलवारी शरीफ की रहने वाली थी. वहीं फिरौती के लिए उसके घर वालों के मोबाइल पर फोन आया था और इस दौरान 5 लाख रुपये की मांग की गई थी. जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस इस मामले में गंभीरता से लिया. वहीं 21 सितंबर को इस पूरे कांड का पर्दाफाश हो गया. पता चला कि पांच लाख रुपये के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची गई थी. वहीं अपने प्रेमी के साथ मिलकर लड़की ने ही प्लान बनाया था।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने क्या कहा?

इस संबंध में फुलवारी शरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि हमलोगों को 18 तारीख की रात में अपहरण की सूचना मिली थी और पांच लाख रुपये की फिरौती के बारे में बात कही गई थी. लड़की पटना के फुलवारी शरीफ की रहने वाली थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी. सीसीटीवी और सीडीआर के अलावा लड़की के परिजनों से भी पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि फुलवारी शरीफ की रहने वाली लड़की का अपहरण नहीं हुआ है।

लड़की को राजगीर से किया गया बरामद

अभिजीत ने आगे कहा कि फुलवारी शरीफ की रहने वाली लड़की ने एक लड़के के साथ मिलकर ये साजिश रची है. वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में लड़के को पटना के फुलवारी शरीफ से पकड़ा गया है. जिसके बाद लड़की को लड़के की निशानदेही पर ही राजगीर से बरामद किया गया. वहीं दोनों एक-दूसरे को काफी दिनों से जानते हैं. लड़के को अरेस्ट कर लिया गया है।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Advertisement