Patna Hotel Fire: पटना होटल अग्निकांड में 6 लोगों की मौत, 20 घायल

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पाल होटल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने आसपास के 3 और होटलों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 3 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. वहीं, 20 लोग घायल हैं, […]

Advertisement
Patna Hotel Fire: पटना होटल अग्निकांड में 6 लोगों की मौत, 20 घायल

Vaibhav Mishra

  • April 25, 2024 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पाल होटल में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने आसपास के 3 और होटलों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 3 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. वहीं, 20 लोग घायल हैं, जिनका अभी पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

45 लोगों को किया गया रेस्क्यू

भयंकर आग की लपटों के बीच 45 लोगों को बाहर निकाल लिया गया. इस बीच फायर ब्रिगेड की 51 गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद एक रेस्क्यू टीम होटल के अंदर गई, जहां से शवों को निकाला गया.

सिलेंडर ब्लास्ट से भड़की आग

अग्निकांड वाले होटल की बिल्डिंग 4 मंजिला थी और आग सभी फ्लोर पर फैली हुई थी. चश्मदीदों ने बताया कि आग लगने से होटल में रखे हुए सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ. जिससे आग और भड़क गई. इसके बाद आग ने होटल के पास वाली बिल्डिंग को भी अपनी जद में ले लिया.

Advertisement