राज्य

पटना: स्कूलों में डीएम ने दिया छुट्टी का आदेश, भड़का शिक्षा विभाग, जारी हो गई नई गाइडलाइन

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक छुट्टी से वापस लौटकर आने के बाद फिर से एक्शन मोड में दिख रहे हैं. वहीं स्कूलों में छुट्टियों को लेकर उन्होंने अब सख्त निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि किसी भी कीमत पर स्कूलों में छुट्टी नहीं होनी चाहिए. हालांकि इसी बीच ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए नालंदा और पटना के डीएम ने छुट्टी का आदेश दे दिया, जिसके बाद एक नए विवाद की स्थिति अब बनती दिख रही है. वहीं सोमवार को शिक्षा विभाग की तरफ से नया फरमान जारी किया गया है।

क्या कहा गया है नए फरमान में?

दरअसल इस मामले में शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद सिंह ने 22 जनवरी को पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि पटना के डीएम ने जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार (23 जनवरी) तक बंद रखने का निर्देश दिया है, लेकिन इससे पहले बीते शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पत्र लिख कर कहा था कि किसी भी स्कूल को बंद करने से पहले शिक्षा विभाग से अनुमति ली जाए. इस नियम का पालन पटना के जिलाधिकारी ने नहीं किया. ऐसे में अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने जिले के सभी स्कूलों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

आपको बता दें कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने 20 जनवरी को ही स्कूलों में छुट्टियों को लेकर राज्य के सभी प्रमंडल आयुक्तों को इससे संबंधित पत्र भेजा था. इसमें साफ कहा था कि बात-बात पर विद्यालय को बंद रखने की परंपरा पर रोक लगनी चाहिए. अब दूसरी तरफ 22 जनवरी को जारी हुए नए आदेश के बाद ऐसा लग रहा है कि शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी के बीच विवाद न हो जाए. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि जिन जिलों में डीएम ने 23 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया था क्या वह खुलेंगे या नहीं?

पटना के डीएम का माध्यमिक शिक्षा विभाग को जवाब

इसको लेकर डीएम ने शिक्षा विभाग को जवाब दिया है, उन्होंने जवाब में लिखा है कि बच्चों की ज़िन्दगी सुरक्षित रहे इसलिए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. बच्चों को ठंड नहीं लगे इसलिए स्कूलों को बंद किया गया है. स्कूलों को बंद करना हमारे कार्य और अधिकार में आता है. इस मामले की पहले भी समीक्षा हो चुकी है. माध्यमिक शिक्षा विभाग चाहे तो कानूनी सलाह ले सकता है।

यह भी पढ़े :

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Deonandan Mandal

Recent Posts

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले केंद्र से भिड़ी मायावती, बोलीं- पहले सिख PM का न करें अपमान

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर हो रही राजनीति में मायावती भी कूद गई…

4 minutes ago

Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश से हुआ सड़कों का हाल बेहाल, UP में ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार, 27 दिसंबर को झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा…

14 minutes ago

पति को छोड़कर फेसबुकिया बॉयफ्रेंड से संबंध बनाती थी महिला, प्रेमी ने दवा खिलाकर खूब किया….

लोगों को प्यार मोहब्बत की ऐसी हवा लगी है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों…

28 minutes ago

आज का राशिफल: इन राशियों पर आज होगी शनि कृपा, लाभदायक रहेगा दिन

28 दिसंबर, शनिवार को शनि महाराज शश राजयोग बना रहे हैं। इसके साथ ही मंगल…

43 minutes ago

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट पर होगा, कांग्रेस बोली घोर अपमान

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार आज पूर्वान्ह 11.45 बजे निगम बोध घाट पर…

2 hours ago