पटना के एम्स में अधनंगी हालत मेें गर्ल्स हॉस्टल में घुसने वाला आरोपी छात्र केरल का रहने वाला है. कॉलेज प्रशासन द्वारा निष्कासित किए जाने के 24 घंटों के अंदर छात्र को हॉस्टल से बाहर कर दिया गया.
पटना. पटना के एम्स में एमबीबीएस के फाइनल ईयर के छात्र को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया. छात्र पर आरोप है कि वह नशे में अधनंगी हालत में गर्ल्स हॉस्टल घुस गया था. बीते 27 फरवरी को प्री- होली पार्टी के बाद छात्र ने ये हरकत की. आरोपी छात्र केरल का रहने वाला है. कॉलेज प्रशासन द्वारा निष्कासित किए जाने के 24 घंटों के अंदर छात्र को हॉस्टल से बाहर कर दिया गया. छात्र के माता पिता को तुरंत इसकी जानकारी दी गई और उसे कॉलेज से निकाल दिया गया.एम्स के निर्देशक डॉ. पी के सिंह ने कहा कि छात्राओं के हॉस्टल में घुसने वाले छात्र को हमने तीन साल के लिए निष्कासित कर दिया है लेकिन उसके करियर को ध्यान में रखते हुए एक बार उसे उसकी बात कहने का मौका दिया जाएगा. उधर इस घटना के बाद से गर्ल्स हॉस्टल की चीफ वार्डन डॉ साधना शर्मा ने साल 2013 बैच के सभी इंटर्न लड़कों को हॉस्टल खाली कर एक अन्य हॉस्टल में शिफ्ट होने को कहा है.
हालांकि एम्स इस मामले के जल्द से जल्द खत्म करना चाहता था लेकिन छात्राओं द्वारा एफआईआर किए जाने की धमकी के बाद से आरोपी छात्र को 28 फरवरी को ही कॉलेज से निष्कासित किया गया और पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देने दी गई.एम्स के निर्देशक ने कहा कि छात्र ने भांग का नशा किया हुआ था जिसे होली पार्टी के दौरान ठंडई में मिला दिया गया था. बता दें कि पहले भी कॉलेजों में छात्रों द्वारा छेड़खानी के मामले सामने आते रहे हैं.
शर्मनाक: स्पर्म के बाद लड़कियों पर फेंके गए पेशाब भरे गुब्बारे, दर्द के मारे जमीन पर गिर पड़ी युवती
इस बार एक लड़की ने ही छात्राओं पर फेंके वीर्य से भरे गुब्बारे, परिवार ने मांगी माफी
नीलाम होगा एप्पल के मालिक स्टीव जॉब्स का गलतियों भरा CV, 50 हजार से शुरू होगी बोली
https://www.youtube.com/watch?v=-uinHP_RWw8