पटना. BTET candidates beat up case: बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले एडीएम कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह पर बुधवार को गाज गिर गई. शासन ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है. इसके साथ ही केके सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में काम करने का […]
पटना. BTET candidates beat up case: बिहार के पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले एडीएम कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह पर बुधवार को गाज गिर गई. शासन ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है. इसके साथ ही केके सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग में काम करने का निर्देश दिया है. बता दें कि बीते दिनों बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान एडीएम ने तिरंगा लिए एक अभ्यर्थी पर जमकर लाठियां बरसाईं थी. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए थे. इस मामले में एडीएम से जवाब भी मांगा गया था. पटना के डीएम ने उन्हें चिट्ठी लिखकर एक हफ्ते में जवाब देने को कहा था, जिसके बाद अब उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
गौरतलब है, 22 अगस्त को डाकबंगला चौराहे पर बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. अभ्यर्थियों का आरोप था कि वो 2019 से ही बहाली का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिली है और बदले में वो तीन साल से सरकार से सिर्फ आश्वासन ही हाथ लग रहा है. इतना ही नहीं अभ्यार्थियों ने यह भी आरोप लगाए थे कि सरकार बनने से पहले तेजस्वी यादव कहते थे कि पहली कैबिनेट में बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन सारी बातें धरी की धरी रह गई.
मालूम हो कि अभ्यर्थियों को पीटने के आरोप में एडीएम केके सिंह पर 22 दिन बाद कार्रवाई हुई है, इस मामले के सामने आए फोटो और वीडियो में साफ एडीएम साहब तिरंगे का अपमान करने नजर आए थे. उन्होंने अभ्यर्थियों को पीटने की धुन में तिरंगे को नजरअंदाज कर दिया था जिससे तिरंगे का अपमान हुआ, इस मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ADM के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे.
Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल