Patiala: बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान किसान की मौत, मचा हड़कंप

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में बीजेपी की प्रत्याशी परनीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान एक किसान की जान चली गई। जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर ने रविवार तक के लिए अपना चुनाव प्रचार प्रोग्राम को रद्द कर दिया। पटियाला के सिहरा गांव में किसानों का यह विरोध प्रदर्शन चल रहा था। इसी दौरान 60 साल के किसान सुरिंदर पाल सिंह जमीन पर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई।

parneet kaur

अस्पताल में हुई मौत

वहीं बीजेपी प्रत्याशी परनीत कौर की टीम की तरफ से एक वीडियो भी जारी की गई है। इस वीडियो में प्रदर्शन के दौरान किसान को जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। किसान काले झंडे लेकर परनीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने परनीत कौर की गाड़ी भी रोक ली थी। वहां खड़े पुलिसकर्मी किसानों से गाड़ी न रोकने का आग्रह कर रहे थे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि घटना के बाद सुरिंदर पाल सिंह को राजपुरा के एक सिविल हॅास्पिटल ले जाया गया। जहां पहुंचकर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परनीत कौर ने जताया दुख

बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर ने किसान की मौत पर अपना दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ”किसान सुरिंदर पाल सिंह की मृत्यु से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने मृतक किसान के परिवार को भरोसा दिया कि वह और उनका परिवार आखिरी सांस तक उनके साथ खड़ा रहेगा। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मृतक किसान के परिवार के सदस्य को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक केस दर्ज नहीं होगा, तब तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

Deeply saddened by the demise of the farmer Surendra Pal Singh who passed away today.

My family has always stood by the farmers & we will continue to do so. My heartfelt condolences are with his family & I pray to Waheguru Ji to grant eternal peace to the departed soul. pic.twitter.com/teoInZ5HSl

— Preneet Kaur (@preneet_kaur) May 4, 2024

यह भी पढ़े-

कांग्रेस ने पुरी से जय नारायण पटनायक को उतारा मैदान में, सुचारिता मोहंती ने लौटाया था टिकट

Tags

deathelection 2024Farmer deathfarmer death during protestfarmers protestinkhabarlok sabha electionLok sabha election 2024Parneet KaurPatiala
विज्ञापन