इंदौर: एमपी के इंदौर में भी पठान फिल्म को लेकर विरोध सामने आ रहा है. जहां इंदौर में मुस्लिम समाज के लोगों ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया है. इस पूरे विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
दरअसल ये पूरा विवाद पठान फिल्म को लेकर जुड़ा है. पठान फिल्म के विरोध में बीते दिनों इंदौर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए थे. जब इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो वायरल हुआ तो मुस्लिम समाज के लोगों ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का घेराव किया. मुस्लिम समाज के लोगों ने मांग की कि नारेबाजी करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाए. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने प्रदर्शन करने वालों का घेराव करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस दौरान चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई.
इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगा रहे हैं. अब पुलिस ने बजरंग दल की शिकायत पर मुस्लिम समाज के युवकों के खिलाफ भी मामला दर्ज़ किया है. युवकों के खिलाफ धारा 505 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पठान को सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजार में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विदेशों में अभिनेता की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहल दिन ही दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। सिर्फ इंडिया में ही फिल्म ने 52 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। किसी भी हाल ही में 26 जनवरी तक, दो दिनों में वैसे भी भारत में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ तक हो जाएगा।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…