मच्छर काटने की शिकायत करने पर डॉक्टर को इंडिगो फ्लाइट से धक्के मारकर नीचे उतारा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट से एक डॉक्टर को महज इसलिए धक्के मारकर नीचे उतार दिया गया क्योंकि उन्होंने फ्लाइट में मच्छर के काटने की शिकायत की थी. यहीं नहीं विमान के क्रू ने डॉक्टर से माफीनामा लिखकर देने को कहा. इस घटना के दौरान विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद इंडिगो ने भी अपनी सफाई पेश की है.

Advertisement
मच्छर काटने की शिकायत करने पर डॉक्टर को इंडिगो फ्लाइट से धक्के मारकर नीचे उतारा

Aanchal Pandey

  • April 10, 2018 2:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ.बेंगलुरु में कार्यरत हार्ट सर्जन डॉ. सौरभ राय को इंडिगो की फ्लाइट से धक्के मारकर नीचे उतार दिया गया क्योंकि उसने फ्लाइट में मच्छर काटने की शिकायत की थी. इतना ही हद तो तब हो गई जब डॉक्टर से माफीनामा लिखकर देने को कहा गया. जब डॉक्टर के साथ फ्लाइट में हुई अभद्रता की शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इंडिगो ने भी इस मामले में सफाई पेश की. इंडिगो ने सफाई देते हुए कहा है कि डॉक्टर सौरभ राय समस्या का समाधान निकलने से पहले ही उत्तेजित होकर क्रू को धमकाने लगे. डॉक्टर ने धमकी देते समय हाईजैक शब्द का भी इस्तेमाल किया.

गौरतलब है कि बेंगलुरु के नारायणा मल्टीस्पेशियलिएटी हॉस्पिटल में हार्ट सर्जन डॉ. सौरभ राय ने बीते सोमवार की सुबह बंगलूरू जाने के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट 6ई-541 पकड़ी. फ्लाइट सुबह 6.05 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरती है. इस घटना के समय विनाम उड़ने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच फ्लाइट में सवार डॉ. सौरभ मच्छरों के काटने की शिकायत फ्लाइट के केबिन क्रू से की. इसे दौरान क्रू और सौरभ के बीच कहा सुनी हो गई. डॉ. सौरभ को फ्लाइट में से उतार दिया गया.

फ्लाइट से जबरन उतारे जाने के बाद डॉ. सौरभ को दूसरे विमान से बेंगलुरु जाना पड़ा. हालांकि फ्लाइट में हुई बदतमीजी की एक वीडियो डॉ. सौरभ ने बना ली थी जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो ट्रोल होने लगा और लोगों ने एयरलाइंस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मामला चर्चाओं में आने पर इंडिगो ने सफाई देते हुए डॉ. सौरभ पर केबिन क्रू को धमकाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कहा कि डॉक्टर ने धमकी देते समय हाईजैक शब्द का भी इस्तेमाल किया था. वहीं इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि उन्हें डॉ. सौरभ की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है.

उन्नाव रेप केस पर बोले अखिलेश यादव- कितने सबूतों के बाद अपनों पर कार्रवाई करेगी बीजेपी

बीजेपी विधायक पर रेप केस को लेकर बोले राहुल गांधी- बेटी बचाओ, खुद मारे जाओ

Tags

Advertisement