Advertisement

वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में पैसेंजर ने थूका पान, नहीं हुई कोई कार्रवाई

लखनऊ। वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल इस रूट की फ्लाइट में एक यात्री ने पान-मसाला थूक दिया है। अब इसका फोटो सामने आया है। शिकायतकर्ता ने ट्वीट करके की शिकायत मुंबई जा रहे फ्लाइट में एक यात्री ने प्लेन में पान-मसाला थूक दिया है। अब इसका […]

Advertisement
वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में पैसेंजर ने थूका पान, नहीं हुई कोई कार्रवाई
  • February 6, 2023 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। दरअसल इस रूट की फ्लाइट में एक यात्री ने पान-मसाला थूक दिया है। अब इसका फोटो सामने आया है।

शिकायतकर्ता ने ट्वीट करके की शिकायत

मुंबई जा रहे फ्लाइट में एक यात्री ने प्लेन में पान-मसाला थूक दिया है। अब इसका फोटो सामने आया है, दरअसल उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक, किसी अन्य यात्री ने ट्वीट के जरिए इसकी शिकायत की है। इस ट्वीट में उसने स्पाइजेट को भी टैग किया है। शिकायतकर्ता ने लिखा कि, किसी अन्य पैसेंजर ने फ्लाइट में पान गुटखा खाकर थूक दिया, सरकार कोई उचित कार्रवाई करें।

स्पाइसजेट के विमान SG- 202 का है मामला

स्पाइसजेट के विमान SG- 202 में सवार सिद्धार्थ देसाई ने बताया कि, ‘ वो शनिवार की शाम मुंबई जा रहे थे। इसके बाद वो अपनी सीट पर आकर देखे कि उसकी सीट के ठीक सामने किसी यात्री ने पान खाकर थूक दिया है। इसको देखकर वो खुद बहुत हैरान हो गए। सिद्धार्थ ने कहा कि, माना कि लोगों को पान गुटका खाकर सड़क पर थूकना काफी अच्छा लगता है, लेकिन उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा। ‘

एयरपोर्ट की सुरक्षा पर उठ रहा सवाल

गौरतलब है कि यात्री के ट्वीट के बावजूद इस मामले में एयरलाइंस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। वहीं इसके अलावा एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि यात्री ने पान-गुटका लेकर एयरपोर्ट पर प्रवेश कैसे किया।

Advertisement