Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गृहणी के साथ पास की UPSC की परीक्षा,जानें क्या है सफलता का राज?

गृहणी के साथ पास की UPSC की परीक्षा,जानें क्या है सफलता का राज?

लखनऊ :  उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की डीएम मोनिका रानी इस वक्त सुर्खियों में हैं. डीएम मोनिका रानी ने घर जिला संभालने के साथ कुछ ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है.जानें क्या है कहानी कैसे बनी गृहणी से DM? गृहणी से DM की कहानी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की […]

Advertisement
गृहणी के साथ पास की UPSC की परीक्षा,जानें क्या है सफलता का राज?
  • October 3, 2023 11:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ :  उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की डीएम मोनिका रानी इस वक्त सुर्खियों में हैं. डीएम मोनिका रानी ने घर जिला संभालने के साथ कुछ ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है.जानें क्या है कहानी कैसे बनी गृहणी से DM?

गृहणी से DM की कहानी

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की रहनें वाली मोनिका रानी पहलें एक सधारण गृहणी थी साथ ही अपनी पढ़ाई के प्रति जगरूक थी।वह भी बच्चे संभालते – संभालते UPSC की परीक्षा पास की और उनकी मेहनत रंग लाई और वह DM के पद पर आसीन हो गई .उन्होंने यूपीएससी 2010 में ऑल इंडिया 70वीं रैंक हासिल की थी. उस वक्त वह उम्र 29 साल थी. बता दें, रानी की मां एक स्कूल टीचर थीं.

क्यों है सुर्खियों में

मोनिका रानी इस समय सुर्खियो में बनी हुई है. दरअसल, उनके डीएम आवास में पिछले 32 साल से कुक के रूप में मौजूद इंद्र बहादुर को रिटायरेंट की विदाई उन्होंने अनोखे अंदाज में दी. वह इंद्र बहादुर की विदाई समारोह में परिवार के साथ शामिल हुईं.

बच्चों के साथ पढ़ाई भी करती थी

कहते है ना नारी कुछ भी कर सकती इसी वाक्य को सच करते हुए, मोनिका रानी ने अपने आठ महीने के शिशु के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. वह जल्दी उठ कर घर के कामों को निपटाकर कुछ देर पढ़ाई करती थी. साथ ही फुल टाइम टीचर की जॉब करती थी.

इसके बाद स्कूल से आने के बाद बच्चे की देखभाल और घर के काम करती. फिर रात को कुछ देर पढ़ाई करती थी. उनके पति कोलकाता में पोस्टेड थे. रानी ने घर की जिम्मेदारियो के साथ फुल टाइम टीचर की जॉब और बच्चे की देखभाल के बाद वक्त निकालकर तैयारी करती थी.

ALSO READ

मोटर साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

 

Advertisement