परवाणू , हिमाचल प्रदेश के परवाणू में मौजूद रोपवे यानी केबल कार में दिक्कत आ गई है. जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के कारण रोपवे बीच हवा में ही रुक गया है. इस दौरान इस रोपवे में 11 टूरिस्ट के फंसे होने की जानकारी है. बहरहाल 11 टूरिस्ट्स को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं. दूसरी केबल कार ट्रोली भेजी गई है. इस समय पुलिस भी पूरी घटना पर नज़र बनाए हुए है.
मामले में एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि सोमवार को करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आ गई. इस खराबी के कारण केबल कार बीच हवा में ही अटक गई. जानकारी के अनुसार केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रोपवे के सहारे रिजॉर्ट जा रहे थे, जिस बीच तकनीकी दिक्कत आने के कारण टिंबर ट्रेल फंस चुकी है. इस समय रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से सभी फंसे 8 लोगों को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रोपवे में फंसे सभी लोग इस समय बचाए जाने की स्थिति में नहीं हैं.
पहले भी हवा में रोपवे रुकने की घटना हो चुकी है. जहां कसौली तहसील के परवाणू क्षेत्र में ही अक्टूबर, 1992 में यह घटना घटी थी. उस समय कुल दस लोगों की सांसें हवा में अटक गई थी.उसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना अब परवाणू में एक बार फिर देखने को मिल रही है. जहां 1992 की इस घटना में तीन दिन तक दस लोग हवा में ही अटके रहे थे. इस बीच एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. उस दौरान आर्मी व एयर फोर्स के जवानों ने सैकडों फुट की ऊंचाई पर फंसे लोगों की जान बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था. बहरहाल इस समय परवाणू में फंसे सभी 11 लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढ़ें :
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…