Advertisement

अब हिमाचल के रोपवे में फंसे लोग, अटकी सांसें

परवाणू , हिमाचल प्रदेश के परवाणू में मौजूद रोपवे यानी केबल कार में दिक्कत आ गई है. जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के कारण रोपवे बीच हवा में ही रुक गया है. इस दौरान इस रोपवे में 11 टूरिस्ट के फंसे होने की जानकारी है. बहरहाल 11 टूरिस्ट्स को बचाने के प्रयास किये जा […]

Advertisement
अब हिमाचल के रोपवे में फंसे लोग, अटकी सांसें
  • June 20, 2022 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

परवाणू , हिमाचल प्रदेश के परवाणू में मौजूद रोपवे यानी केबल कार में दिक्कत आ गई है. जानकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के कारण रोपवे बीच हवा में ही रुक गया है. इस दौरान इस रोपवे में 11 टूरिस्ट के फंसे होने की जानकारी है. बहरहाल 11 टूरिस्ट्स को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं. दूसरी केबल कार ट्रोली भेजी गई है. इस समय पुलिस भी पूरी घटना पर नज़र बनाए हुए है.

मामले में एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया है कि सोमवार को करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आ गई. इस खराबी के कारण केबल कार बीच हवा में ही अटक गई. जानकारी के अनुसार केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रोपवे के सहारे रिजॉर्ट जा रहे थे, जिस बीच तकनीकी दिक्कत आने के कारण टिंबर ट्रेल फंस चुकी है. इस समय रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से सभी फंसे 8 लोगों को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार रोपवे में फंसे सभी लोग इस समय बचाए जाने की स्थिति में नहीं हैं.

पहले भी हुआ हादसा

पहले भी हवा में रोपवे रुकने की घटना हो चुकी है. जहां कसौली तहसील के परवाणू क्षेत्र में ही अक्टूबर, 1992 में यह घटना घटी थी. उस समय कुल दस लोगों की सांसें हवा में अटक गई थी.उसी तरह की दिल दहला देने वाली घटना अब परवाणू में एक बार फिर देखने को मिल रही है. जहां 1992 की इस घटना में तीन दिन तक दस लोग हवा में ही अटके रहे थे. इस बीच एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी. उस दौरान आर्मी व एयर फोर्स के जवानों ने सैकडों फुट की ऊंचाई पर फंसे लोगों की जान बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर दिया था. बहरहाल इस समय परवाणू में फंसे सभी 11 लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement