नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो चुके हैं। अब 7 मई को तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में गुजरात में क्षत्रिय समुदाय का विषय भी बड़ा मुद्दा बन गया है। राज्य में क्षत्रिय समाज ने राजकोट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला को हराने […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो चुके हैं। अब 7 मई को तीसरे चरण में गुजरात की सभी सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में गुजरात में क्षत्रिय समुदाय का विषय भी बड़ा मुद्दा बन गया है। राज्य में क्षत्रिय समाज ने राजकोट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला को हराने के लिए धर्मरथ निकाला है। रूपाला के द्वारा की गई टिप्पणी से पूरे क्षत्रिय समाज में रोष है। इसी बीच एक बार फिर बीजेपी नेता परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज से माफी मांगी है
परषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज से कहा कि आप अपने देश के योगदान को याद करें, बीजेपी के विकास में भी क्षत्रिय समाज की बड़ी भूमिका रही है। जब हमारे प्रधानमंत्री मोदी देश के अलावा कुछ नहीं सोच रहे हैं। वह 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मान रहे हैं। उनकी विकास यात्रा में अनेक क्षत्रिय साथ रहे हैं, तो आप लोग मेरी वजह से उनका विरोध क्यों कर रहे हैं। मैं अपनी गलती मानता हूं लेकिन पीएम मोदी के खिलाफ क्षत्रिय समाज को खड़ा कर देना मुझे बिल्कुल उचित नहीं लगता। आप अपने इस आक्रोश को लेकर पुनर्विचार करें।
बीजेपी की तमाम कोशिशों के बाद भी गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में क्षत्रिय समाज का गुस्सा कम होता नहीं दिख रहा है। पिछले कुछ वक्त से इन राज्यों में बीजेपी के खिलाफ क्षत्रिय समाज का गुस्सा लगातार देखा गया है। इसके अलावा यह भी जानकारी है कि राजपूत समाज ने पहले दो चरणों में बीजेपी का बहिष्कार किया है। इन सब चीजों के बावजूद भी परषोत्तम रूपाला ने अपना पर्चा वापिस नहीं लिया है। जिसके बाद गुजरात में राजपूत समाज धर्म रथ निकालकर बीजेपी के उम्मीदवारों का विरोध कर रहा है।
यह भी पढ़े-
Bihar: दरभंगा में शादी समारोह में आग लगने से परिवार के छह लोगों की मौत, मु्ख्यमंत्री ने जताया दुख