नई दिल्ली. Parliament Winter Session Live: संसद सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जिसके चलते विपक्ष की राजनीति इस समय गरमाई हुई है. आज सत्र के चौथे दिन भी सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग की गई, जिसपर राजयसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने यह साफ़ कर दिया कि जब तक निलंबित सांसद माफ़ी नहीं मांग लेते तब तक इस बारे में कोई विचार नहीं किया जाएगा.
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही हंगामे की भी शुरुआत हो चुकी है. सत्र के पहले ही दिन विपक्ष के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जिसके चलते विपक्ष की राजनीति इस समय गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सत्र के चौथे दिन भी सांसदों के निलंबन रद्द करने की मांग की गई, जिसपर राजयसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने निलंबन को सही ठहराते हुए कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सांसदों को निलंबित किया गया है. जब तक निलंबित सांसद माफ़ी नहीं मांग लेते तब तक उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा.
सत्र के चौथे दिन भी जमकर हंगामा हो रहा है, जिसके चलते राजयसभा की कार्रवाई 12 बजे स्थगित कर दी गई थी. आज संसद में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा होनी है. आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया संसद में देश में महामारी की स्थिति और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने को उठाए गए कदमों की जानकारी देंगे.
संसद सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष विरोध प्रदर्शन पर बैठा हुआ है, यहां सांसदों के निलंबन वापस लेने की मांग की जा रही है. इसपर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर प्रदर्शन कर रहा है, इनमें कोई सद्बुद्धि आनी चाहिए. इन्हें लोकतांत्रिक मर्यादा के रूप में संसद की चर्चा, बहस और फैसलों में भागेदारी करनी चाहिए.
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…