Parliament Update: आज यानी सोमवार, 1 जुलाई को संसद सत्र का छठा दिन है। सत्र शुरू होते ही स्पीकर ने विपक्ष के स्थगन के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले विभिन्न देशों के नेताओं के निधन पर शोक जताया गया। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को […]
Parliament Update: आज यानी सोमवार, 1 जुलाई को संसद सत्र का छठा दिन है। सत्र शुरू होते ही स्पीकर ने विपक्ष के स्थगन के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले विभिन्न देशों के नेताओं के निधन पर शोक जताया गया। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी गई।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पर एक दिन चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि यह लाखों छात्रों की समस्या है। इसका जवाब देते हुए स्पीकर ने कहा कि आप लोग राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाग लें। इसके बीच में न शून्यकाल होगा और न ही स्थगन प्रस्ताव।
#WATCH | Amid Opposition protest in Lok Sabha, Speaker Om Birla says, “Outside the House, some MPs level allegations that the Speaker switches off the mic. The control of the mic is not in the hands of the one who sits on the Chair.” pic.twitter.com/hAjCZsNxJg
— ANI (@ANI) July 1, 2024
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कुछ सांसद सदन के बाहर जाकर आरोप लगाते हैं कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं। उन्हें पता हो कि माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं होता है। वहीं NEET पर बहस की मांग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद ही होनी चाहिए।
1 जुलाई से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, ये नए नियम होंगे लागू