Parliament Session: सदन में खारिज हुआ स्थगन प्रस्ताव, टीम इंडिया की जीत पर जताई गई ख़ुशी

Parliament Update: आज यानी सोमवार, 1 जुलाई को संसद सत्र का छठा दिन है। सत्र शुरू होते ही स्पीकर ने विपक्ष के स्थगन के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले विभिन्न देशों के नेताओं के निधन पर शोक जताया गया। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को […]

Advertisement
Parliament Session: सदन में खारिज हुआ स्थगन प्रस्ताव, टीम इंडिया की जीत पर जताई गई ख़ुशी

Pooja Thakur

  • July 1, 2024 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Parliament Update: आज यानी सोमवार, 1 जुलाई को संसद सत्र का छठा दिन है। सत्र शुरू होते ही स्पीकर ने विपक्ष के स्थगन के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया। इस पर जमकर हंगामा हुआ। इससे पहले विभिन्न देशों के नेताओं के निधन पर शोक जताया गया। साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत पर बधाई दी गई।

राहुल ने की चर्चा की मांग

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पर एक दिन चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि यह लाखों छात्रों की समस्या है। इसका जवाब देते हुए स्पीकर ने कहा कि आप लोग राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर भाग लें। इसके बीच में न शून्यकाल होगा और न ही स्थगन प्रस्ताव।

माइक का कंट्रोल स्पीकर के पास नहीं होता

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कुछ सांसद सदन के बाहर जाकर आरोप लगाते हैं कि स्पीकर माइक बंद कर देते हैं। उन्हें पता हो कि माइक का नियंत्रण कुर्सी पर बैठने वाले के हाथ में नहीं होता है। वहीं NEET पर बहस की मांग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद ही होनी चाहिए।

 

1 जुलाई से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, ये नए नियम होंगे लागू

Tags

Advertisement