माता-पिता आतंकी अफ़ज़ल गुरु के भक्त, बेटी संभालेगी दिल्ली की गद्दी, सीएम बनते ही लपेटे में आतिशी!

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं आतिशी मार्लेना अब दिल्ली की नई सीएम होंगी। आतिशी सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बन गईं हैं। साथ ही वो दिल्ली की सबसे युवा सीएम भी हैं। आतिशी अभी महज 44 साल की हैं। आतिशी के सीएम बनते ही सियासत शुरू हो गई हैं। उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर नेगटिव बज़्ज़ देखने को मिल रहा।

आतिशी Dummy CM

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को लपेटे में लिया है। उन्होंने आतिशी मार्लेना को ‘Dummy CM’ बताया और कहा कि अब भगवान दिल्ली की रक्षा करें। स्वाति ने आरोप लगाया कि आज का दिन दिल्ली के लिए बहुत दुखद है। दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा, जिसका परिवार आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ चुका है।

दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।

उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।

उनके हिसाब से… pic.twitter.com/SbllONqVP0

— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 17, 2024

आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने आरोप

स्वाति ने आगे लिखा है कि आतिशी के माता-पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिका लिखी थी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फंसाया गया था। इसके अलावा बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी आतिशी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की फांसी रुकवाने की कोशिश की थी। केजरीवाल नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप कर रहें हैं। दिल्ली के लोग एक नक्सली कम्युनिस्ट सीएम को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु की फाँसी रुकवाने का प्रयास किया था

नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं

आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा CM चुन रही हैं जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा

दिल्ली की जनता एक…

— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) September 17, 2024

 

 

केजरीवाल ने आतिशी को क्यों बनाया दिल्ली का सीएम, कैसे एक चाल से सबको दे पटका

कौन हैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना? केजरीवाल आंख बंदकर करते हैं भरोसा

Tags

Arvind Kejriwalatishinew CM of Delhi
विज्ञापन