बक्सर। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घटना में पप्पू यादव के एक दर्जन समर्थक घायल हो गए हैं। जिनका इलाज भोजपुर जिले के नजदीक शाहपुर के अस्पताल में कराया जा रहा है। बता दें, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव छपरा से बक्सर […]
बक्सर। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सड़क दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि घटना में पप्पू यादव के एक दर्जन समर्थक घायल हो गए हैं। जिनका इलाज भोजपुर जिले के नजदीक शाहपुर के अस्पताल में कराया जा रहा है। बता दें, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव छपरा से बक्सर मुबारकपुर के पीड़ितों से मिलने के बाद पूर्व जिला अध्यक्ष परमा यादव के पुत्र की शादी में शरीक होने के लिए पुरवा गांव जा रहे थे।
जिसमें पीछे से चल रही पप्पू यादव की गाड़ी समेत जिला अध्यक्ष की गाड़ी आपस मे टकरा गई। जिसमें सुरक्षाकर्मी समेत लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। मौके पर साथ में चल रहे समर्थकों ने आनन-फानन में सभी घायलों को पास के शाहपुर अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि ट्रक द्वारा गलत ओवरटेक करने के कारण ये बड़ा हादसा हुआ है।
घटना पर पप्पू यादव ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि, वह भगवान के शुक्रगुजार हैं कि सब लोग सुरक्षित हैं। ट्रक के ओवरटेक करने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पप्पू यादव का कहना है कि इस दुर्घटना में करीब 11 लोग घायल हुए हैं। इसमें उनकी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और दिनेश के अलावा कुछ लोगों के हाथ टूट चुके हैं। किसी के शरीर में चोट आई है। इसके अलावा बीएमपी के दो सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ एस्कॉर्ट ड्राइवर को भी काफी ज्यादा चोट आई है।