पप्पू यादव का बड़ा फैसला, किया 'वक्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा' का ऐलान

पटना: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज यानी 13 सितंबर को नेता प्रतिपक्ष की यात्रा पर हमला बोला और कहा कि भारत में कुर्सी पाने के लिए सियासत के लिए यात्रा होती है. उन्होंने तेजस्वी यादव के नाम लिए बिना यात्रा करने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ सत्ता, सियासत, कुर्सी के लिए उनकी यात्रा होती है. गरीबों और किसानों के लिए नहीं होती है.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि बिहार में सत्ता पक्ष वाले लोग हो या विपक्ष के, उनकी यात्रा जो है बिल्कुल बिहार के जनता की भावनाओं के खिलाफ है और उसकी आजादी के खिलाफ है, इन लोगों की यात्रा सिर्फ और सिर्फ सत्ता के लिए होती है. साथ ही पप्पू यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 29 सितंबर से उनकी भी यात्रा शुरू होगी. वो 29 सितंबर को ‘वफ्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे.

पप्पू यादव का प्लान

पप्पू यादव अपनी यात्रा के बारे में बताया कि 29 सितंबर से कोसी सीमांचल से ‘वफ्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा’ की शुरुआत होगी और पटना के गांधी मैदान में इसकी खत्म होगी. 29 सितंबर यानी पहला दिन अररिया, दूसरा दिन किशनगंज होते हुए पटना के गांधी मैदान तक ‘वफ्फ कब्रिस्तान अधिकार यात्रा’ आएगी.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Aabhaar Yaatrapappu yadavpappu yadav newsTejashwi YadavTejashwi Yadav Yatrawaqf boardWaqf Graveyard Rights YatraWaqf kabristaan Rights Yatra
विज्ञापन