Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोरेन का प्रचार करने गए पप्पू यादव की घनघोर बेइज्जती, लड़कियां मुंह पर बोली- आपको नहीं बीजेपी को देंगे वोट

सोरेन का प्रचार करने गए पप्पू यादव की घनघोर बेइज्जती, लड़कियां मुंह पर बोली- आपको नहीं बीजेपी को देंगे वोट

वीडियो में पप्पू यादव गाड़ी रोककर लोगों से बात कर रहे हैं। इस दौरान वो कहते हैं कि वोट जिएगा ना! तभी भीड़ में से एक लड़की बोलती है कि नहीं देंगे। सांसद पूछते हैं कि क्यों बेटा? इस पर लड़की कहती है कि पिछले 5 साल से जेएमएम ने क्या किया है, कुछ नहीं तो वोट बीजेपी को देंगे।

Advertisement
Pappu Yadav
  • November 19, 2024 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को दूसरे चरण की वोटिंग है। इससे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार को रोड शो करने गांडेय पहुंचें। गांडेय सीट से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ रही हैं। रोड शो के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नहीं देंगे वोट

वायरल वीडियो में पप्पू यादव गाड़ी रोककर लोगों से बात कर रहे हैं। इस दौरान वो कहते हैं कि वोट जिएगा ना! तभी भीड़ में से एक लड़की बोलती है कि नहीं देंगे। सांसद पूछते हैं कि क्यों बेटा? इस पर लड़की कहती है कि पिछले 5 साल से जेएमएम ने क्या किया है, कुछ नहीं तो वोट बीजेपी को देंगे। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग पप्पू यादव की खूब खिंचाई कर रहे हैं। एक यूजर उन्हें गप्पू यादव कह रहा है तो एक कहता है कि बिश्नोई को धमकी देने वाले की तो गजब की बेइज्जती हो गई।

पप्पू बने गप्पू

बता दें कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पप्पू यादव सोमवार को गिरिडीह के गांडेय में रोड शो करने आए थे। यहां से सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में हैं। वीडियो में पप्पू यादव हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि बिहार से यहां आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने जब वहाँ मौजूद लोगों से आशीर्वाद माँगा तो सबने देने से मना कर दिया। महिलाएं कह रही थीं कि बीजेपी ने राम मंदिर बनाया है।

 

 

इंदिरा को तलाक देकर मुस्लिम लड़की से निकाह करना चाहते थे फिरोज, कई औरतों से संबंध देखकर नेहरू ने घर से निकाला!

आश्रम में 75 साल के बूढ़े ने जिस बच्ची का किया था बलात्कार, उसने दिया बेटी को जन्म, माथा पीट रहे मां-बाप

Advertisement