पटना: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित आवास पर बुधवार (13 नवंबर) को कूरियर से एक पत्र भेजा गया है. यह पत्र कुंदन कुमार नाम के शख्स ने भेजा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा दोस्त लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से आपको बार-बार फोन करता है, लेकिन आप फोन नहीं उठाते. आपकी उलटी गिनती शुरू हो गई है.
पत्र में यह भी लिखा है कि आपके पूर्णिया स्थित आवास अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ा दिया जायेगा. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो पत्र में मेरा नंबर लिखा है, उस नंबर पर मुझसे संपर्क करें। धमकी देने वाला शख्स सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र स्थित कामत किशनगंज गांव का है, उसने इस पत्र में अपना पता भी लिखा है. आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई दो टका गुंडा है. अगर सरकार से इजाजत मिल जाए तो 24 घंटे के अंदर इसका नेटवर्क खत्म कर दूंगा।’ पप्पू यादव के इस पोस्ट के बाद उन्हें व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई.
जानकारी के मुताबिक सांसद के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी सुपौल पुलिस अधीक्षक को दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दरअसल, सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए झारखंड में हैं. वे वहां हो रहे विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इससे पहले कथित तौर पर पप्पू यादव को दो बार धमकी मिल चुकी है. इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा की भी मांग की है. उन्हें अभी तक कोई सुरक्षा नहीं मिली है. वहीं इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. हालांकि, इससे पहले उन्हें धमकी देने वाले एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार के उपचुनाव में हुआ खेला, RJD-BJP की लगी वाट, इस पार्टी को जनता पहनाएगी सेहरा!
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…