Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जिस दिन सत्ता में आया, जाति को गाली देने वालों की…, सांसद पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात

जिस दिन सत्ता में आया, जाति को गाली देने वालों की…, सांसद पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पूर्णिया के सांसाद पप्पू यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। पप्पू यादव ने पीडितों के परिवार को दस-दस हजार की आर्थिक मदद दी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जातिवाद फैलाने वालो के लिए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत पैदा कर […]

Advertisement
जिस दिन सत्ता में आया, जाति को गाली देने वालों की…, सांसद पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात
  • October 19, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटनाः बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पूर्णिया के सांसाद पप्पू यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। पप्पू यादव ने पीडितों के परिवार को दस-दस हजार की आर्थिक मदद दी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जातिवाद फैलाने वालो के लिए बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग नफरत पैदा कर रहे हैं और जाति को गाली दे रहे हैं, उनसे मेरा आग्रह है कि ऐसा करना बंद कर दिजिए। यह बिहार है, सबको सबक सिखा देता है।

मैं जिस दिन सत्ता में आया…

आगे पूर्णिया सांसद ने कहा, मैं जिस दिन सत्ता में आया तो जाति को गाली देने वालों की राजनीति नहीं करने दूंगा और न ही उनको कोई टिकट दूंगा। पप्पू यादव ने जहरीली शराब से हुई मौतों की घटना पर कहा कि इससे बड़ी दुखद घटना कोई और नहीं हो सकती। यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है। केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना की तर्ज पर इस हत्या में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और आजीवन कारावास का प्रावधान किया जाना चाहिए।

जहरीली शराब पर क्या बोले पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि ये लोग शराब पीने से नहीं मरे हैं, बल्कि जहरीली शराब पीने से मरे हैं। आपको राजनीति नहीं करनी चाहिए। अगर आपके पास पावर और रुतबा है, तो आइए और लोगों की मदद कीजिए। जिस दिन मैं आऊंगा, एक छटांक भी जहरीली शराब नहीं बनने दूंगा। जिस इलाके में ऐसी घटना होगी, उस इलाके के आबकारी अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर बर्खास्त कर दिया जाएगा। इससे पहले जहां भी ऐसा हुआ, वहां थाना प्रभारी को 20-30 लाख रुपए देकर पोस्टिंग दी गई।

Also Read- नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे

ट्रूडो की तरह कनाडा की विदेश मंत्री का भी घूमा दिमाग, बोलीं कनाडाई नागरिकों को धमका रहे भारतीय राजनयिक

Advertisement