FIR Against Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से लोकसभा चुनाव निर्दलीय जीतने वाले पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। चुनाव जीतने के 6 दिन बाद ही एक बड़े फर्नीचर व्यवसाई ने उनपर 1 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। इसे लेकर व्यवसाई ने थाने में केस दर्ज कराया है।
पूर्णिया पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है कि पीड़ित फर्नीचर व्यवसाई ने शिकायत में कहा है कि 4 जून को काउंटिंग वाले दिन पप्पू यादव ने उसे अपने घर बुलाया था। जब व्यवसाई उनके घर पहुंचा तो उन्होंने 1 करोड़ रुपए देने की बात कही। साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके अलावा पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगले 5 साल तक वो पूर्णिया के सांसद रहेंगे, तब तक उससे निपटते रहेंगे।
फर्नीचर व्यवसाई की शिकायत के बाद मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके करीबी अमित यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। इस मामले में पप्पू यादव का बयान सामने आया है।
केस दर्ज होने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि देश प्रदेश की राजनीति में मेरे बढ़ते प्रभाव और आम लोगों के बढ़ते स्नेह से परेशान लोगों ने आज पूर्णिया में घृणित षड्यंत्र रचा है। एक अधिकारी और विरोधियों के इस साज़िश को पूर्ण रूप से बेनक़ाब करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के अधीन इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए, जो दोषी हो उसे फांसी दे दें।
https://x.com/pappuyadavjapl/status/1800193835513077764?t=jaAyJoKsscRQ-OHJPxJ90A&s=19
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।