पटना. बिहार में इस समय उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है, वहीं जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव एक बार विवादित बयान देकर फंसते नज़र आ रहे यहीं. दरअसल, पप्पू यादव ने मधेपुरा में चौकीदार की हुई हत्या के बाद उनके हत्यारे को गोली मारने वाले को एक लाख रुपया देने का ऐलान किया है. इस संबंध में जन अधिकार पार्टी प्रमुख राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं चौकीदार के हत्यारे को गोली मारने वाले को वे एक लाख का इनाम देंगे, बता दें बीते दिनों मधेपुरा में चौकीदार गुरुदेव पासवान की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या दी थी.
इस घटना के बाद पप्पू यादव रविवार की देर शाम भेलवा गांव पहुंचे थे यहां उन्होंने शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी थी और इसके साथ ही उन्होंने शहीद चौकीदार की बेटी की शादी का पूरा जिम्मा उठाने का भरोसा दिया था. ऐसे में, अब उनका ये शहीद चौकीदार की बेटी को मारने वाले को इनाम देने वाला ये बयान खूब वायरल हो रहा है.
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब पप्पू यादव ने ऐसा बयान दिया है, इससे पहले भी वो इसी तरह के बयान दे चुके हैं. गौरतलब है, इससे पहले बेगूसराय में हुए रेप पर इन्होने कहा था कि ऐसी घटनाएं तो आम है, ऐसे में माँ-बाप को चाहिए कि वो अपनी बच्चियों पर निगरानी रखें और उन्हें ज्यादा घूमने-फिरने न दें. इस बयान के चलते भी पप्पू यादव को खूब ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन इन्हें ट्रोलिंग से क्या डर है, इसीलिए ये आए दिन ऐसे बयान देते रहते हैं.
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
सलमान को मिली Y+ कैटेगरी की सुरक्षा , लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की मिली थी धमकी
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…