पटना: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. बदमाश उनके करीबियों को भी नहीं बख्श रहे हैं और उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इस बार पप्पू यादव को नेपाल से धमकी दी गई है. इतना ही नहीं, पप्पू यादव से ट्विटर पर माफीनामा पोस्ट करने को भी कहा गया है. ऐसा न करने पर उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। धमकाने वाले ने यह भी कहा कि छह लोगों ने उसे मारने की सुपारी ली थी.
छठ पर्व के दौरान सांसद पप्पू यादव अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे थे. वहीं उनके मोबाइल पर एक नंबर से लगातार कॉल आ रही थी. हालांकि यह नंबर नेपाली है. काफी देर बाद जब पप्पू यादव ने फोन उठाया तो उनसे नेपाली भाषा में पप्पू यादव के बारे में पूछा गया. वहीं पप्पू यादव ने कहा कि वह रांची में हैं. हालांकि इसके बाद शख्स गाली देना लगा. उन्होंने कहा कि इस बार वे पप्पू यादव को मजा चखाएंगे, जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि ‘सभी गुंडे मरेंगे.’ उन्होंने कहा कि कानून ऐसे गुंडों से निपटेगा.
फोन करने वाले ने लोगों को बम से उड़ा देने की धमकी दी. इस पर पप्पू यादव ने उनसे पूछा कि बताएं आप नेपाल में कहां हैं? तेरे जैसे कितने गुंडों को मैंने ठीक किया है? पप्पू यादव को धमकी देने वाले अपराधी ने कहा कि उसके पास खुद को बचाने का एक ही रास्ता है कि वह ट्विटर पर माफी मांग ले, तभी उसकी जान बच सकती है. बदमाश ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए यह भी पूछा कि क्या पप्पू यादव उनके बारे में नहीं जानते? पप्पू यादव के नाम की सुपारी मिली है.
धमकी का ये पूरा मामला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है. जब से पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को 2 घंटे में खत्म करने की बात कही है, तब से देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से पप्पू यादव और उनके समर्थकों के पास फोन आ रहे हैं. दिल्ली में भी सांसद पप्पू यादव के निजी संसदीय सचिव सादिक आलम को भी धमकी मिली है. इसे लेकर कनॉट पैलेस, नई दिल्ली थाने में केस भी दर्ज किया गया है. निजी सचिव को मोबाइल नंबर 735**** से व्हाट्सएप मैसेज आया और पूछा गया कि “पप्पू यादव बोल रहे हैं, आप नहीं हैं?” जिस पर निजी सचिव ने अपना परिचय दिया.
वहीं उसके बाद धमकी देने वाले ने शख्स ने कहा कि, ‘हां, उसे बता देना कि तुम्हें उसका कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है, वह लॉरेंस है।’ वह बिश्नोई के समूह को नष्ट करने की बात कर रहा था, इसलिए उसे बता कर अपने आखिरी दिन गिन लो. निजी सचिव को जिस व्हाट्सएप नंबर से धमकी मिली है, उसकी डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की फोटो है। इससे पहले भी पप्पू यादव को धमकी देने के आरोप में दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. मधेपुरा जिले में पप्पू यादव के दो समर्थकों को भी गोली मारी गयी. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पप्पू यादव ने फिर सरकारी तंत्र पर आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने एसपी, आईजी, डीजीपी को लिखित शिकायत दी है. अब तक 6 मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ डर गए, चंद्रशेखर ने आखिर ऐसा क्यों बोला, अब यूपी की बागडोर कौन संभालेगा?
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…