Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पप्पू यादव की रातों की नींद उड़ गई है…अगला कदम क्या होगा!

पप्पू यादव की रातों की नींद उड़ गई है…अगला कदम क्या होगा!

नई दिल्ली: पूर्णयां के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का पुराना इतिहास रहा है, लेकिन इस बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद उनकी दबंगई की चर्चा शुरू हुई है.

Advertisement
Pappu Yadav
  • October 29, 2024 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: पूर्णयां से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का पुराना इतिहास रहा है, लेकिन इस बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देने के बाद उनकी दबंगई की चर्चा शुरू हुई है. सांसद पप्पू यादव की दबंग छवि के बारे में यूपी-बिहार समेत कुछ ही राज्यों के लोग जानते है, लेकिन बीते दिनों बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर जो बयान दिया, उससे पूरे देश में चर्चा होने लगी. लॉरेंस बिश्नोई पर दिए गए बयान के बाद अब पप्पू की रातों की नींद उड़ गई है. हाल ही में उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था. अब वो बोल रहे हैं कि दिए गई जो भी सुरक्षा है सब वापस ले लो.

आपको बता दें कि पप्पू यादव ने दो दिन पहले ही पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पप्पू यादव ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से उनको जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने धमकी भरे कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को दी है. इस स्थिति में सवाल उठता है कि पप्पू यादव को क्या सच में सुरक्षा की जरूरत है या फिर वे भी चिराग पासवान की तरह जेड प्लस सिक्यॉरिटी का सपना लेकर बैठे हैं?

पप्पू यादव की चाल या डर?

पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए सोमवार को कहा कि उनका काम धमकी देना है, लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है. मैंने चिट्ठी भी लिखी है कि आप अपनी सुरक्षा वापस ले लें. अब कोई सुरक्षा नहीं है जिसे मारना है आकर मार दे. मेरे लिए देश की जनता भगवान है और आखिरी सांस तक मैं उसकी मदद करूंगा. किसी से निजी झगड़ा नहीं है लेकिन देश की जनता पर किसी तरह का कोई संकट आता है तो हम उनके साथ हैं.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Advertisement