Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘पापा रोईया मत…’, फेसबुक लाइव आकर युवक ने लगा ली फांसी

‘पापा रोईया मत…’, फेसबुक लाइव आकर युवक ने लगा ली फांसी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक शहर वाराणसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया. युवक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है जिसने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगा ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है जिसकी सूचना पाते […]

Advertisement
suicide
  • May 17, 2023 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के आध्यात्मिक शहर वाराणसी से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया. युवक की उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है जिसने फेसबुक पर लाइव आकर फांसी लगा ली. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है जिसकी सूचना पाते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की जान जा चुकी थी. पुलिस ने युवक के शव को बरामद कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की आगे की जांच की जाएगी।

लाइव आकर कहा ये

बता दें, सुसाइड से पहले युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने परिवार वालों को संदेश भी दिया था. युवक ने कहा था, ‘अपने घर से हार गया… अपने भाइयों से हार गया… अपना मानने वाले कुछ लोगों से हार गया… अपनी पत्नी से माफी मांगूंगा… अपने परिवार और अपने पिता से… पिताजी मैं आपके लायक नहीं बन पाया… जैसा आप चाहते थे… एक रुपया नहीं कमा पाया, लेकिन एक लाख रुपये की इज्जत आपकी करता हूं मैं पापा… पापा रोईया मत… हमार मूंछ टाइट रखिया… बस एतने बोलब पापा…’

इंटरकास्ट शादी की वजह से मिले ताने

चौबेपुर के दौलतपुर गांव से ये पूरा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक कणाद रघुवंशी ने अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी जो दूसरी जाति से थी. इस कारण उसके परिजन उससे नाराज़ थे और उसे बात-बात पर ताने मारा करते थे. इन सब तानों से परेशान होकर उसने फांसी लगा ली. फेसबुक लाइव के दौरान युवक ने अपने भाइयों, पिता और पत्नी से माफी भी मांगी.जानकारी के अनुसार 10 सिंतबर 2021 को कणाद ने शादी की थी.

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी सदस्य वाराणसी के लालपुर स्थित दूसरे घर पर मौजूद थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है. बताया जा रहा है कि फांसी लगाने वाला कणाद वाराणसी के जाने-माने समाजसेवी लेनिन रघुवंशी का छोटा भाई था.

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement