Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Pankaja Munde 106 Crore Scam: महाराष्ट्र भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे पर एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने लगाए 106 करोड़ रुपये के मोबाइल घोटाले का आरोप

Pankaja Munde 106 Crore Scam: महाराष्ट्र भाजपा मंत्री पंकजा मुंडे पर एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने लगाए 106 करोड़ रुपये के मोबाइल घोटाले का आरोप

Pankaja Munde 106 Crore Scam: महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. ये आरोप उनपर उन्हीं के भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने लगाया है. आरोप लगाते हुए धनंजय ने कहा है कि पंकजा ने बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन खरीद कर 106 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.

Advertisement
Pankaja Munde 106 Crore Scam
  • March 7, 2019 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागपुर. महाराष्ट्र में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे पर उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने 106 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि पंकजा ने 30 जिलों में 85,452 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 1.02 लाख पैनासोनिक एलुगा 17 मोबाइल फोन की खरीद के लिए बढ़ी हुई कीमत दिखाई. बाजार मूल्य प्रति हैंडसेट 6,499 रुपये है, लेकिन पंकजा ने 8,777 रुपये का बिल दिया. पैनासोनिक एलुगा 17 मोबाइल की कीमत ऑनलाइन 6,000 रुपये से 6,400 रुपये के बीच है.

28 फरवरी 2019 को जारी सरकार के प्रस्ताव में कहा गया, ‘स्मार्टफोन को सूचना कंप्यूटर प्रौद्योगिकी के लिए खरीदा गया था, जो रियल-टाइम मॉनिटरिंग (आईसीटी-आरटीएम) योजना के लिए सक्षम था. ये फोन आंगनवाड़ी कर्मियों को सिम कार्ड और इंटरनेट पैक के साथ दिए गए. महिला और बाल विकास विभाग ने 5,100 अतिरिक्त हैंडसेट खरीदे, जो पंकजा ने बैंगलोर स्थित मैसर्स सिस्टेक आईटी सॉल्यूशन, प्राइवेट लिमिटेड से खरीदे. राज्य में विपक्ष के नेता धनंजय ने कहा कि इतनी बड़ी खरीद करने से पहले कंपनी को सत्यापित किया जाना चाहिए था. कंपनी का डाक पता दस्तावेजों में नहीं दिया गया था. इसके अलावा सरकार ने पूरी तरह से बातचीत भी नहीं की. अगर इसी मॉडल को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, तो उन्होंने इसे इतनी महंगी कीमत पर क्यों खरीदा है? कुछ गड़बड़ है और इसकी जांच की जानी चाहिए.

बता दें कि पैनासोनिक एलुगा 17 को अप्रैल 2018 में लॉन्च किया गया था, लेकिन इसका उत्पादन बंद हो गया और ये बाजार में उपलब्ध नहीं है. धनंजय ने मैसर्स सिस्टेक आईटी सॉल्यूशन पर सरकार को ना बिकने वाले स्टॉक को बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को तुरंत इस खरीद को रोकना चाहिए, और एक जांच समिति गठित की जानी चाहिए. भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि वह इससे अनजान थे.

Masood Azhar is Alive: जैश-ए-मोम्मद सरगना मसूद अजहर ने ऑडियो जारी कर कहा- मैं जिंदा हूं, पाक सेना के जनरल गफूर ने कहा पाकिस्तान में जैश का नामो-निशान नहीं

Rahul Gandhi On Rafale Deal: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे थे दखल, हो कार्रवाई

Tags

Advertisement