पटना। बिहार के नवादा में बुधवार रात 8 बजे भू-माफियाओं ने आतंक मचा दिया। दबंगो ने पूरी दलित बस्ती में आग लगा दी जिसकी चपेट में 80 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। हादसे में जनहानि की खबर नही है लेकिन आग […]
पटना। बिहार के नवादा में बुधवार रात 8 बजे भू-माफियाओं ने आतंक मचा दिया। दबंगो ने पूरी दलित बस्ती में आग लगा दी जिसकी चपेट में 80 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। हादसे में जनहानि की खबर नही है लेकिन आग में मवेशी जल गए।
यह मामला नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। हालात पर काबू पाने के लिए 5 थानों की पुलिस तैनात की गई है तो वहीं 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जमीन विवाद को लेकर पहले बवाल हुआ उसके बाद दबंगों ने बिना सोचे समझे दलित बस्ती में आग लगा दी।
पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ गांव पहुंचे और गोलियां चलाने लगे। इस दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती में इस घटना को अंजाम दिया गया।
आगजनी की सूचना मिलते ही एसडीएम-एसडीपीओ समेत भारी संख्या में पुलिस गांव पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। सदर एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में आगजनी की बात सामने आ रही है। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।सदर एसडीपीओ सुनील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों के घरों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Also Read- तिरुमाला में भक्तो का धर्म भ्रष्ट! प्रसाद में मिलाई जानवरों की चर्बी, चंद्रबाबू नायडू ने ये क्या कहा
पुणे में काम के दबाव से चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, मां ने ऑफिस पर लगाया आरोप