Delhi Metro: देश के कई हिस्सों में गर्मी ने कहर बरपा रखा है। भीषण गर्मी पड़ने की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। गर्मी के कारण आग लगने की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक वीडियो वायरल जो रहा है जो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा […]
Delhi Metro: देश के कई हिस्सों में गर्मी ने कहर बरपा रखा है। भीषण गर्मी पड़ने की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। गर्मी के कारण आग लगने की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक वीडियो वायरल जो रहा है जो दिल्ली मेट्रो का बताया जा रहा है। Video में आग की लपटे दिख रही है। कहा जा रहा है कि वीडियो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन की छत पर आग लग गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना सोमवार शाम को 6:21 बजे की बताई गई है। यह ट्रेन वैशाली की तरफ जा रही थी।
#WATCH | In reference to a viral video in which a minor fire is seen emanating from the roof of a train, this is to clarify that the incident pertains the to a train at Rajiv Chowk station heading towards Vaishali around 6:21 pm today: DMRC
The extant incident was the case of… pic.twitter.com/i8To6qXgha
— ANI (@ANI) May 27, 2024
मेट्रो में आग लगने की घटना पर जानकारी डीएमआरसी ने भी बयान जारी किया है। डीएमआरसी ने कहा है कि एक वीडियो में ट्रेन की छत से मामूली सी आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के संदर्भ में स्पष्ट करना है कि घटना सोमवार शाम लगभग 6:21 बजे की है। ट्रेन राजीव चौक स्टेशन से वैशाली की ओर जा रही है। आग लगने की घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग थी जो ओएचई और पेंटोग्राफ में कुछ बाहरी चीज फंसने की वजह से होता है। यात्रियों की सुरक्षा को इससे कोई खतरा नहीं है। हालांकि मामले की जांच की जायेगी।
Uttar Pradesh: भीषण गर्मी से ताजनगरी में कुत्ते हुए खूंखार, शुरू हुआ रेबीज फ्री अभियान
Indigo Flight में बम की खबर से मचा हड़कंप, इमरजेंसी विंडो से कूदते दिखे लोग