Inkhabar logo
Google News
पंडित की पत्नी पहले से थी शादीशुदा, फिर भी कर ली दूसरी शादी, बेडरूम में मिली ऐसी चीज, देखकर उड़ गए होश…

पंडित की पत्नी पहले से थी शादीशुदा, फिर भी कर ली दूसरी शादी, बेडरूम में मिली ऐसी चीज, देखकर उड़ गए होश…

लखनऊ: पंडित शब्द अपने आप में ही एक बड़ा शब्द है. अगर कोई भी इंसान इस शब्द को सुन लेता है, तो वो इज्जत देता हैं. जी हां.. अब आप सोच रहे होंगे कि, मैं आखिर ऐसा क्यों बोल रहा हूं… तो बता दें कि यूपी में एक पंडित की बीवी का कारनामा सामने आया है. जहां 14 साल पहले जिससे कुंवारी और हिन्दू समझकर शादी की थी, उसका धर्म कुछ और निकला.

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब  अलमारी में रखे बीवी के कागजातों को खंगाला गया. बीवी के इस काम में उसके घर वाले भी साथ दे रहे थें. सभी लोग को महिला की असलियत की जानकारी थी, लेकिन उन लोगों ने पंडित को अंधेरे में रखा. हालांकि, पंडित को धोखा देने में सिर्फ उसकी बीवी का हाथ नहीं था, बल्कि उसकी साली और ससुर ने भी दिया है.

 

 एसोसिएट प्रोफेसर हैं

 

बता दें कि, पंडित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर हैं. वहीं पंडित ने अपनी आप बीती पुलिस को बताई और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक एसोसिएट प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि, 14 साल बाद उसकी पत्नी उसे धोखा दी.

साथ ही साथ उसे उत्पीड़न भी कर रही थी. उनका आरोप है कि,  उनकी पत्नी का पहले से शादी हो चुका था. शादी के बाद घर में इतना बवाल मचाया कि, वह अपने मां के साथ अलग रहने के लिए मजबूर हो गए.

 

धर्म परिवर्तन की थी

 

परेशान होकर शिक्षक ने पत्नी, साली और ससुर के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. साथ ही साथ उन्होंने एफआईआर भी दर्ज करवाया है. उन्होंने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा कि, साल 2011 में असम की युवती से उनकी शादी हुई थी.

आरोप है कि, 13 मई, 2024 को बेडरुम में कागजात मिला. जिससे मालूम हुआ कि, उनकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन करके पहले भी दिल्ली में एक मुस्लिम युवक से निकाह कर चुकी थी.

 

 फंसाने की धमकी दी

 

आरोप है कि, पत्नी की बहन और पिता ने मिलकर साजिश रची. उन लोगों ने एसोसिएट प्रोफेसर के साथ उसकी दूसरी शादी करवा दी. दांपत्य जीवन में जब विवाद बढ़ने लगा, तो ससुराल वाले ने पंडित को दहेज हत्या में फंसाने की धमकी दी. बता दें कि, ईटानगर में तैनाती के वक्त रसोई में गुटखा का पैकेट पाया गया था.

जिसका विरोध करने पर उनकी पत्नी ने कलाई को भी काट लिया. जब विवाद और बढ़ने लगा, तो उसने एक वीडियो वायरल किया और आत्महत्या करने की धमकी दी. उन्हें बदनाम करने के भी धमकी दी.

 

 

ये भी पढ़ें: प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंची, तीन बच्चों की मां, 9 साल तक बनाए शारीरिक संबंध, वीडियो वायरल…

 

Tags

affair marriagecrime newsinkhabarpandit newspandit wife affairShadi newsup news
विज्ञापन