लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी कैबिनेट से आज यानी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी से मुलाकात कर भूपेंद्र ने इस्तीफा सौंपा। बता दें कि योगी सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री थे भूपेंद्र चौधरी। भूपेंद्र हाल ही में प्रदेश के बने अध्यक्ष […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने योगी कैबिनेट से आज यानी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी से मुलाकात कर भूपेंद्र ने इस्तीफा सौंपा। बता दें कि योगी सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री थे भूपेंद्र चौधरी।
बता दें कि हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई ने भूपेंद्र चौधरी को नए अध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा सौंपा.
वहीं, इसकी जानकारी देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि- “भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज मैंने मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दे दिया है। अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कैबिनेट मंत्री, के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने तथा समय- समय पर दिए गए निर्देशों के लिए मुख्यमंत्री का एवं अनेक अवसरों पर प्रेरणादाई मार्गदर्शन व आशीर्वचन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तह दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीजेपी ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के रूप में काम पर करती है और इसी को मध्यनजर रखते हुए भूपेंद्र चौधरी ने अपने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया.
बीजेपी ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के काम पर काम करती है और इसी के चलते भूपेंद्र चौधरी ने अपने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आगामी निकाय चुनाव हैं.
IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार