8 जुलाई को बंगाल में होगा पंचायत चुनाव, 11 को नतीजे

कोलकाता : पश्चिम बंगाल मे पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. पूरे प्रदेश में सभी पंचायतों में एक ही दिन मतदान होगा यानी 8 जुलाई को मतदान होगा और 11 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पंचायत चुनाव की घोषणा राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने की. ये है पूरा शेड्यूल गुरुवार यानी 8 […]

Advertisement
8 जुलाई को बंगाल में होगा पंचायत चुनाव, 11 को नतीजे

Vivek Kumar Roy

  • June 8, 2023 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता : पश्चिम बंगाल मे पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है. पूरे प्रदेश में सभी पंचायतों में एक ही दिन मतदान होगा यानी 8 जुलाई को मतदान होगा और 11 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पंचायत चुनाव की घोषणा राज्य निर्वाचन आयुक्त राजीव सिन्हा ने की.

ये है पूरा शेड्यूल

गुरुवार यानी 8 जून को पश्चिम बंगाल के चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया है. राजीव सिन्हा ने घोषणा की कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव एक ही चरण में करवाए जाएंगे. बता दें, काफी अरसे से राज्य में चुनाव की तारीखों का इंतज़ार किया जा रहा था जो ख़त्म हो गया है. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 से 15 जून तक चलेगी और राज्य में नतीजे 11 जुलाई को आएँगे. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा जो केवल एक ही चरण में होगा.

इस दिन तक कर सकेंगे नामांकन

पंचायत चुनाव का पूरा कार्यक्रम पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को घोषित किया है. कल यानी शुक्रवार से अब पूरे राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनज़र पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसी के साथ शुक्रवार से नामांकन की पूरी प्रक्रिया शुरू होगी जो गुरुवार तक चलेगी. इस दौरान पर्चा भरने के साथ ही उम्मीदवार नाम वापस भी ले सकेंगे.

जानें सीटों का समीकरण

दरअसल ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की सीटें बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आती हैं. इन सभी सीटों पर 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा. आइए जानते हैं कहां कितनी सीटें हैं.

ग्राम पंचायत – 62 हजार 404 सीटें
पंचायत समिति – 9 हजार 498 सीटें
जिला परिषद- 928 सीटें

पिछली बार हुई थी हिंसा

कुल मिलाकर पंचायत चुनाव में 72 हजार 830 सीटें हैं. गौरतलब है कि पिछले चुनावी साल यानी 2018 में पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंसा देखने को मिली ठीक. पिछली बार हिंसक घटनाओं को देखते हुए इस साल केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की जा रही है.

‘देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत’, अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर बोले जयशंकर

Advertisement