Pakistani Murdered Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तान के एक कैदी की हत्या, आतंकी संगठन सिमी से जुड़े थे तार

Pakistani Murdered Jaipur Central Jail: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तान के एक कैदी की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक कैदी की पहचान आंतकी संगठन सिमी के एक दहशतगर्द के रूप में हुई है. मृतक कैदी जयपुर की जेल में अपनी उम्र कैद की सजा काट रहा था.

Advertisement
Pakistani Murdered Jaipur Central Jail: जयपुर सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तान के एक कैदी की हत्या, आतंकी संगठन सिमी से जुड़े थे तार

Aanchal Pandey

  • February 20, 2019 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. पुलावा आतंकी हमले के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर की जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी की हत्या की खबर आई है. सत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी कैदी के मर्डर की वजह आपसी कहासुनी के बाद हुआ विवाद माना जा रहा है. हालांकि जयपुर की सेंट्रल जेल की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है.

गौरतलब है कि जयपुर सेंट्रल में मारे गए पाकिस्तानी कैदी की पहचान आतंकी संगठन सिमी के एक आतंकी के रूप में हुई है. मृतक जयपुर सेंट्रल जेल में अपनी उम्रकैद की सजा काट रहा था. इसके साथ ही चार अन्य सिमी संगठन के आतंकी जयपुर सेंट्रल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हीं में से एक कैदी की दूसरे कैदियों के साथ झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ने पर इस वारदात को अंजाम दे दिया गया.

राजस्थान के आईजी पुलिस ने जयपुर जेल में हुई घटना की पुष्टि की है. बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. पुलवामा के हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए जिन्हें लेकर सरकार के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी ज्यादा आक्रोश है. इस हमले की जिम्मेदारी मौलाना मसूद अजहर के संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है.

हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनका इस हमले में कोई हाथ नहीं है. अगर भारत उनपर आरोप लगा रहा है तो हमले का सबूत दे. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि जब जैश ए मोहम्मद ने खुद कबूल लिया कि यह हमला उन्होंने किया है तो इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहता है पाकिस्तान.

Randeep Singh Surjewala on PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के भव्य स्वागत पर भड़के रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूछा- पुलवामा के शहीदों को ऐसे करेंगे याद

Rafale in Aero India 2019: एयरो इंडिया 2019 में गरजा राफेल, सूर्य किरण क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट को ऐसे दी श्रद्धाजंलि

Tags

Advertisement