Pakistani Murdered Jaipur Central Jail: राजस्थान की राजधानी जयपुर की सेंट्रल जेल में बंद पाकिस्तान के एक कैदी की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक कैदी की पहचान आंतकी संगठन सिमी के एक दहशतगर्द के रूप में हुई है. मृतक कैदी जयपुर की जेल में अपनी उम्र कैद की सजा काट रहा था.
जयपुर. पुलावा आतंकी हमले के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर की जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी की हत्या की खबर आई है. सत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी कैदी के मर्डर की वजह आपसी कहासुनी के बाद हुआ विवाद माना जा रहा है. हालांकि जयपुर की सेंट्रल जेल की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि जयपुर सेंट्रल में मारे गए पाकिस्तानी कैदी की पहचान आतंकी संगठन सिमी के एक आतंकी के रूप में हुई है. मृतक जयपुर सेंट्रल जेल में अपनी उम्रकैद की सजा काट रहा था. इसके साथ ही चार अन्य सिमी संगठन के आतंकी जयपुर सेंट्रल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हीं में से एक कैदी की दूसरे कैदियों के साथ झगड़ा हो गया. विवाद बढ़ने पर इस वारदात को अंजाम दे दिया गया.
Rajasthan: Pakistani prisoner Shakar Ullah found dead today in Jaipur Central Jail; Jaipur Jail IG Rupinder Singh says, "he was lodged here since 2011 and died following a brawl with other inmates." pic.twitter.com/G20cICefpi
— ANI (@ANI) February 20, 2019
राजस्थान के आईजी पुलिस ने जयपुर जेल में हुई घटना की पुष्टि की है. बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. पुलवामा के हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए जिन्हें लेकर सरकार के साथ-साथ आम लोगों में भी काफी ज्यादा आक्रोश है. इस हमले की जिम्मेदारी मौलाना मसूद अजहर के संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है.
हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनका इस हमले में कोई हाथ नहीं है. अगर भारत उनपर आरोप लगा रहा है तो हमले का सबूत दे. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि जब जैश ए मोहम्मद ने खुद कबूल लिया कि यह हमला उन्होंने किया है तो इससे ज्यादा और क्या सबूत चाहता है पाकिस्तान.