घर से बेघर हुए पाकिस्तानी हिन्दू, विवादों में घीरी IAS टीना डाबी

जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जैसलमेर जिले के अमर सागर इलाके में बसे कुछ हिन्दू परिवारों के घरों को बुलडोज़र से जमींदोज़ कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में बसे ये हिन्दू परिवार पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आकर राजस्थान के जैसलमेर में बस गए थे […]

Advertisement
घर से बेघर हुए पाकिस्तानी हिन्दू, विवादों में घीरी IAS टीना डाबी

Anamika Singh

  • May 17, 2023 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जैसलमेर जिले के अमर सागर इलाके में बसे कुछ हिन्दू परिवारों के घरों को बुलडोज़र से जमींदोज़ कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक जैसलमेर में बसे ये हिन्दू परिवार पाकिस्तान से विस्थापित होकर भारत आकर राजस्थान के जैसलमेर में बस गए थे और एक लम्बे समय से जैसलमेर के अमर सागर इलाके में रह रहे थे. बता दें कि पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को टीना डाबी के आदेश पर ढहाया गया है.

50 से ज्यादा कच्चे मकान हुए जमींदोज़

जैसलमेर के अमर सागर इलाके में रह रहे हिन्दुओं के मकानों को भारी पुलिस बल की तैनाती में बुलडोज़र से रौंद दिया गया. जिसमें महिलाएं और बच्चों समेत कई लोग इस तपती और भीषण गर्मी में सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं. बता दें कि लगभग 50 से ज्यादा कच्चे मकानों को यूआईटी (Urban Improvement Trust) द्वारा बुलडोजर की मदद से जमींदोज़ कर दिया गया. इस आदेश के बाद पुरुष और बच्चे समेत 150 से ज्यादा महिलाएं बेघर हो कर सड़क पर आने को मजबूर हो गए. प्रशासन के मुताबिक अमर सागर तालाब के किनारे की ‘भूमि काफी कीमती है, जिसमें अवैध मकान बना कर लोग रह रहे थे’. जिस कारण ये अमर सागर तालाब की पानी भी रुक गया थी.

भीषण गर्मी में सड़क पर आए लोग, रो-रो कर हुआ बुरा हाल

रिपोर्ट्स की माने तो, पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हुए आतंक और सरकार के दबाव से बचकर किसी तरह भारत में शरण लेकर ये लोग काफी वक़्त से अमर सागर इलाके में रह रहे थे. जिसे डिस्ट्रिक्ट अफसर टीना डाबी के आदेश पर गिरा दिया गया. प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई पर इन हिन्दू परिवार की महिलाओं ने विरोध भी जताया. पर फिर भी भारी बालों के साथ तैनात प्रशासन टीम ने इनके कच्चे मकानों को ज़मींदोज़ कर दिया. इस भीषण गर्मी में मजबूरन सड़क पर आए कई परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है और सड़क पर सारा सामान बिखरा पड़ा है.

 

यह भी पढ़ें:

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Advertisement