इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में एक घर पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बीते रविवार की सुबह बन्नू जिले के मेरा खेल क्षेत्र में यह घटना हुई है, यहां अज्ञात […]
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में एक घर पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि बीते रविवार की सुबह बन्नू जिले के मेरा खेल क्षेत्र में यह घटना हुई है, यहां अज्ञात लोगों ने एक स्थानीय नागरिक के घर पर हथगोले से अचानक ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में पुरुष, महिलाएं और बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने कहा कि इस हमले के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार