September 28, 2024
  • होम
  • राज्य
  • Pakistan On Russia Ukraine War: इमरान का विकेट गिरता देख बाजवा ने संभाली कमाल, बोले US के पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते
Pakistan On Russia Ukraine War: इमरान का विकेट गिरता देख बाजवा ने संभाली कमाल, बोले US के पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते

Pakistan On Russia Ukraine War: इमरान का विकेट गिरता देख बाजवा ने संभाली कमाल, बोले US के पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : April 2, 2022, 4:21 pm IST

Pakistan On Russia Ukraine War

नई दिल्ली, पाकिस्तान में घटनाक्रम में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता पर कमजोर होती पकड़ के बीच आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कमान संभाल ली है. आर्मी चीफ बाजवा ने रूस यूक्रेन की जंग (Pakistan On Russia Ukraine War) पर जो बयान दिया है वो इमरान खान और पाकिस्तान की अब तक की नीति से एकदम अलग है, आर्मी चीफ बाजवा ने यूक्रेन पर रूस के हमले को त्रासदी करार करते हुए कहा कि रूस को ये जंग जल्द से जल्द रोक देनी चाहिए.

रूस को तत्काल रोकनी चाहिए जंग- जनरल बाजवा

इस्लामाबाद में सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम पर आयोजित कार्यक्रम में आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर रूस की वैध चिंताओं के बावजूद, एक छोटे से देश के खिलाफ उसकी आक्रामकता की उपेक्षा बिल्कुल नहीं की जा सकती. बाजवा ने ये भी कहा है कि रूस को यूक्रेन पर हमले को जल्द से जल्द रोक देना चाहिए.

इमरान से कितना अलग है बाजवा का रूख?

बता दें कि पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा का ये बयान उस समय आया है जब कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि अमेरिका उनकी सरकार को गिराने के लिए साज़िश कर रहा है, लेकिन जनरल बाजवा ने अब जो यूक्रेन पर बयान दिया है, वो यूक्रेन पर अमेरिकी स्टैंड की पुष्टि करता है. जनरल बाजवा ने आगे अमेरिका के साथ पाकिस्तान की पुरानी दोस्ती का हवाला देते हुए कहा कि हम अमेरिका के साथ शानदार और रणनीतिक संबंधों का एक लंबा-चौड़ा इतिहास साझा करते हैं. साथ ही बाजवा ने पाकिस्तान, अमेरिका और चीन के रिश्तों पर कहा कि पाकिस्तान अमेरिका और चीन के साथ अपने संबंधों को आगे ले जाने के इच्छुक हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Tags