रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट एक पाकिस्तानी हैकर ने बुधवार को हैक कर ली. वेबसाइट हैक करने के बाद हैकर ने लिखा कि कश्मीर के बारे में सोचना भी मत. साथ ही हैकर ने वेबसाइट पर अपना नाम भी लिखा. वेबसाइट हैक करने वाले हैकर का नाम फैसल 1337 है. लाइट पर पाकिस्तान के झंडे लिए आर्मी की एक फोटो भी डाली गई. फोटो के नीचे लिखा था कश्मीर के बारे में सोचना भी मत. अगर सोचने की कोशिश भी की तो हम युद्ध के मैदान में हर तरह से सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.
इस बारे में जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत करने के लिए आईटी सेल संयोजक दीपक म्हस्के ने मौदहापारा थाना प्रभारी को पत्र लिखा. हैकर ने केवल प्रदेश भाजपा की वेबसाइट ही नहीं बल्कि उसके साथ 100 से ज्यादा वेबसाइट हैक की. उसने वेबसाइट हैक करने के बाद खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए दी. उसने कई बार फेसबुक पर हैकिंग करके उनकी जानकारी साझा की है. उसने कश्मीर के लिए धमकी देने के साथ ही लिखा था कि अभी तो हमने शुरू किया है.
आशंका है कि वो और वेबसाइट भी हैक कर सकता है. भाजपा ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. भाजपा का कहना है कि हमने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा गी है. ये लोग (पाकिस्तान) हमसे आगे नहीं निकल पा रहे हैं इस कारण इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. बता दें कि पहले भी ये हैकर भारतीय वेबसाइट हैक कर चुका है. इससे पहले उसने छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों की वेबसाइट हैक की थी. उसने दिसंबर 2017 में सीएम ऑफिस समेत पीडब्ल्यूडी की वेबसाइट हैक की थी.
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…