रायपुर. छत्तीसगढ़ भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट एक पाकिस्तानी हैकर ने बुधवार को हैक कर ली. वेबसाइट हैक करने के बाद हैकर ने लिखा कि कश्मीर के बारे में सोचना भी मत. साथ ही हैकर ने वेबसाइट पर अपना नाम भी लिखा. वेबसाइट हैक करने वाले हैकर का नाम फैसल 1337 है. लाइट पर पाकिस्तान के झंडे लिए आर्मी की एक फोटो भी डाली गई. फोटो के नीचे लिखा था कश्मीर के बारे में सोचना भी मत. अगर सोचने की कोशिश भी की तो हम युद्ध के मैदान में हर तरह से सबक सिखाने के लिए तैयार हैं.
इस बारे में जानकारी मिलते ही प्रदेश भाजपा ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत करने के लिए आईटी सेल संयोजक दीपक म्हस्के ने मौदहापारा थाना प्रभारी को पत्र लिखा. हैकर ने केवल प्रदेश भाजपा की वेबसाइट ही नहीं बल्कि उसके साथ 100 से ज्यादा वेबसाइट हैक की. उसने वेबसाइट हैक करने के बाद खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट के जरिए दी. उसने कई बार फेसबुक पर हैकिंग करके उनकी जानकारी साझा की है. उसने कश्मीर के लिए धमकी देने के साथ ही लिखा था कि अभी तो हमने शुरू किया है.
आशंका है कि वो और वेबसाइट भी हैक कर सकता है. भाजपा ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. भाजपा का कहना है कि हमने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा गी है. ये लोग (पाकिस्तान) हमसे आगे नहीं निकल पा रहे हैं इस कारण इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. बता दें कि पहले भी ये हैकर भारतीय वेबसाइट हैक कर चुका है. इससे पहले उसने छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों की वेबसाइट हैक की थी. उसने दिसंबर 2017 में सीएम ऑफिस समेत पीडब्ल्यूडी की वेबसाइट हैक की थी.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…