Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 10 फरवरी को था कैप्टन कुंडू का 23वां जन्मदिन, फेसबुक पर लिखा था- जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए

10 फरवरी को था कैप्टन कुंडू का 23वां जन्मदिन, फेसबुक पर लिखा था- जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए

रविवार को पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में कैप्टन कपिल कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए. कैप्टन कुंडू के फेसबुक स्टेटस में आनंद फिल्म का ये मशहूर डॉयलॉग लिखा था. उनका फेसबुक स्टेटस था, 'जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए.' बेफ्रिकी से जिंदगी जीने वाले कैप्टन कुंडू अपने दोस्तों में काफी लोकप्रिय थे. फेसबुक पर डाली गई एक फोटो में जब कैप्टन कुंडू के दोस्त और रिश्तेदार उन्हें शादी के लिए चिढ़ाने लगे तो एक फोटो पर कमेंट करते हुए वह लिखते हैं, 'अभी तो बच्चा ही हूं भाई.'

Advertisement
कैप्टन कुंडू
  • February 5, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगरः रविवार को एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इस गोलीबारी में गुरुग्राम निवासी कैप्टन कपिल कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए. 23 साल से भी कम उम्र में देश के लिए बलिदान देने वाले कैप्टन कुंडू का मानना था कि ‘जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए.’ दरअसल कैप्टन कुंडू की फेसबुक प्रोफाइल देखकर जान पड़ता है कि वह कितने जिंदादिल इंसान थे.

कैप्टन कुंडू के फेसबुक स्टेटस में आनंद फिल्म का ये मशहूर डॉयलॉग लिखा था. उनका फेसबुक स्टेटस था, ‘जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए.’ 10 फरवरी को उनका 23वां जन्मदिन था. कैप्टन की अभी शादी नहीं हुई थी. फेसबुक पर डाली गई एक फोटो में जब कैप्टन कुंडू के दोस्त और रिश्तेदार उन्हें शादी के लिए चिढ़ाने लगे तो एक फोटो पर कमेंट करते हुए वह लिखते हैं, ‘अभी तो बच्चा ही हूं भाई.’ कैप्टन कुंडू की दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.

कैप्टन कुंडू की शहादत की खबर मिलते ही गुरुग्राम के पटौदी स्थित उनके घर पर लोग इकट्ठा होने लगे. कैप्टन कुंडू के पिता नहीं हैं और इसके बावजूद उनकी मां ने उन्हें सेना में भेजने का फैसला किया था. बताते चलें कि रविवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की नापाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए कैप्टन कपिल कुंडू और तीन जवान शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों के नाम राइफलमैन शुभम कुमार, राइफलमैन राम अवतार और हवलदार रोशन लाल हैं. चार जवानों के शहीद और एक जवान के घायल होने के अलावा दो बच्चे भी गोलीबारी का निशाना हो गए.

कश्मीर में रेड अलर्टः सेना ने खाली कराए कई गांव, 20 हजार लोगों ने किया पलायन

https://youtu.be/aCDhTaEcVJA

Tags

Advertisement