Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पिता- पुत्री की सोते समय दर्दनाक हत्या; पागल प्रेमी ने दी थी धमकी, सो रहा प्रशासन

पिता- पुत्री की सोते समय दर्दनाक हत्या; पागल प्रेमी ने दी थी धमकी, सो रहा प्रशासन

छपरा: बिहार में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिन (मंगलवार) मुकेश सहनी के पिता की घर में घुस कर हत्या कर दी गई और आज एक पिता और उसकी दो पुत्रियो की हत्या की खबर मिल रही है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि बिहार प्रशासन इन अपराधो को रोकने के […]

Advertisement
पिता- पुत्री की सोते समय दर्दनाक हत्या; पागल प्रेमी ने दी थी धमकी, सो रहा प्रशासन
  • July 17, 2024 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

छपरा: बिहार में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते दिन (मंगलवार) मुकेश सहनी के पिता की घर में घुस कर हत्या कर दी गई और आज एक पिता और उसकी दो पुत्रियो की हत्या की खबर मिल रही है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि बिहार प्रशासन इन अपराधो को रोकने के लिए क्या कर रहा है।

सोते समय की हत्या 

बिहार के सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत धनाडीह गांव में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें सोए अवस्था में ही धारदार हथियार से मारकर पिता और उसकी दो बेटियों की हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना में माँ बच गई, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतक की पहचान धनाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह, एवं उनकी बेटी चांदनी कुमारी और पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जाँच पड़ताल शुरू कर दी।

पागल प्रेमी ने दी धमकी

वहीं इलाजरत माँ के बयान के आधार पर पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी लड़के से बात करती थी लेकिन जब लड़की ने युवक से बात करने से मना कर दिया तो उसने जान से मारने की धमकी दी थी।

क्या छुपा रही पुलिस?

वहीं इस मामले में पुलिस का व्यवहार कई सवाल खड़े कर रहा है। आपके बता दें कि कैमरे के सामने पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं। लेकिन पुलिस द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि यह मामला एक तरफा प्यार का लग रहा है। वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ेः-बेटे ने मां पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, पुलिस के सामने भयानक घटना को दिया अंजाम

 

Advertisement