टिकट कटने पर कांग्रेस नेताओं की आंखों में दिखा दर्द, ऐसे बयां की अपनी भावनाएं

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पूरी लिस्ट सामने आने के बाद जिन नेताओं को टिकट नहीं मिले उनमें से कुछ खुद के आंसू नहीं रोक सके. वहीं विधानसभा चुनाव में नेताओं को टिकट हाथ नहीं लगने के बाद उनकी नाराजगी बढ़ गई है. कांग्रेस की तरफ से टिकट न मिलने पर किसी ने निर्दलीय मैदान में उतरने का फैसला किया तो किसी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

तिगांव से पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नागर ने टिकट कटने के बाद नाराजगी जताई है. उन्होंने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. वहीं टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस की पूर्व सीपीएस शारदा राठौड़ ने बल्लभगढ़ में रो पड़ीं और अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इधर यमुनानगर में आदर्श पाल सिंह ने टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, वो अब आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.

AAP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे आदर्श पाल

AAP ने आदर्श पाल को जगाधरी से उम्मीदवार बनाया है. आदर्श पाल आज ही कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. आज हरियाणा में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है. वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 89 सीट पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. वहीं एक सीट माकपा को दी गई है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Aam Aadmi PartyAdarsh Pal Singhcongress candidates listHaryana Assembly ElectionHaryana Assembly Election 2024Haryana Assembly Elections 2024haryana congressHaryana Election 2024Haryana NewsHaryana Politics
विज्ञापन