सिवान. पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर जश्ने ईद मिलाद उन नबी का जुलूस सिवान में निकाला जाता है, आज भी इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. सिवान में इस जुलूस के दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें एक युवक के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करते हुए देखा गया है, […]
सिवान. पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर जश्ने ईद मिलाद उन नबी का जुलूस सिवान में निकाला जाता है, आज भी इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. सिवान में इस जुलूस के दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें एक युवक के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान करते हुए देखा गया है, दरअसल, ये युवक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा में अशोक चक्र की जगह तलवार और उर्दू में सरकार की आमद मरहबा लिखा हुआ झंडा फहरा रहा था. ये वायरल वीडियो सिवान जिला के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरंडा का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि मोहम्मद पैगम्बर के जन्मदिन के मौके पर मुस्लिम समाज के लोग ईद मिलाद उल नबी जुलूस निकालते हैं. इस जुलूस में लोग कई तरह के झंडे लेकर शामिल होते हैं, इसी दौरान एक युवक भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ दिख रहा है जिसमें छेड़छाड़ की गई हैं. युवक के हाथ में दिख रहे राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र की जगह तलवार और उर्दू में नारे अंकित है.
वही इस वीडियो के वायरल होने के एसपी शैलेश कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में SDPO जांच कर रहे है वही सदर एसडीपीओ अशोक आज़ाद ने कहा कि वायरल वीडियो के सत्यता की जांच कराई जाएगी और अगर वीडियो सही हुआ तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
इस दिन पैगंबर मोहम्मद हज़रत साहब की ओर से दी गई सीख को लोग पढ़ते हैं और उन्हें याद करते हैं, बता दें, इस दिन मोहम्मद हजरत साहब के द्वारा किए गए सभी अच्छे कार्यों को याद किया जाता है.
‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत
भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब