राज्य

पद्मावती विवादः राजपूत करणी सेना की धमकी, अगर फिल्म रिलीज हुई तो जला देंगे सिनेमाघर

बेंगलुरुः संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर अब राजपूत करणी सेना ने सिनेमाघरों को जला देने की धमकी दे डाली है. जान लेने-देने पर उतारू हो चुकी राजपूत करणी सेना ने धमकी देते हुए कहा, ‘किसने कहा कि हमें ये फिल्म देखनी है. हम ये फिल्म नहीं देखना चाहते. संजय लीला भंसाली ने तीन मिनट का ट्रेलर जारी किया है. क्या हिंदुस्तान उसके बाप का है. हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. हम हमारी जान दे देंगे. जब तक फिल्म पूरी तरह से बैन नहीं होती हमारा विरोध जारी रहेगा. ये हमारे राजपूत समाज की बेइज्जती है. इस फिल्म को दिखाने की कोई जरूरत नहीं है.’

बुधवार को राजपूत करणी सेना ने बेंगलुरु में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष माहिम प्रताप सिंह ने कहा, ‘दीपिका पादुकोण एक नाचने वाली है. फिल्म में राजपूत रानी की गलत छवि पेश की गई है. अगर फिल्म रिलीज हुई तो हम सिनेमाघर जला देंगे.’ गौरतलब है कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और यूपी के बाद अब पद्मावती के विरोध की आग दक्षिण भारत पहुंच चुकी है. देशभर में राजपूत करणी सेना समेत कई राजपूत संगठन लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं. गुजरात चुनाव के मद्देनजर राजपूत समाज ने बीजेपी को फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर धमकी तक दे डाली है.

 

राजपूत समाज ने फिल्म से विवादित सीन हटाने की मांग की है. राजपूत समाज ने धमकी दी है कि अगर उनके समाज के प्रतिनिधियों को दिखाए बगैर फिल्म रिलीज होती है तो उनके समाज का एक भी वोट बीजेपी को नहीं जाएगा. दूसरी ओर फिल्म यूनियन के एक मजदूर संघ के मुखिया राम कदम ने भंसाली का विरोध करते हुए कहा कि फिल्म की पब्लिसिटी के लिए किसी को इतिहास से छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दी जा सकती. अगर भंसाली इतिहास से छेड़छाड़ के पक्ष में हैं तो आगे से वह उन्हें किसी भी फिल्म की शूट में मदद नहीं देंगे.

बताते चलें कि विभिन्न संगठनों के साथ-साथ केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह और उमा भारती, सांसद साक्षी महाराज और हरियाणा के मंत्री अनिल विज भी ‘पद्मावती’ का विरोध कर चुके हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक सुजीत सिंह ठाकुर ने राज्य में फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा, फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, ऐसे में फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राजपूत नेता शंकर सिंह वाघेला ने भी फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है.

सेंसर बोर्ड के एक सदस्य भी ‘पद्मावती’ का विरोध कर चुके हैं. सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने बोर्ड सदस्य के विरोध को दुखद बताया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. शाहिद कपूर रावल रतन सिंह बने हैं तो रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे. करणी सेना फिल्म की शूटिंग से इसका विरोध कर रही है. राजस्थान में सेना के कार्यकर्ताओं ने शूटिंग स्पॉट पर तोड़फोड़ की थी. इतना ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हाथापाई भी की थी.

बता दें कि यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच फिल्माए गए ड्रीम सीक्वेंस को लेकर विवाद हो रहा है. संजय भंसाली ड्रीम सीक्वेंस को अफवाह बता चुके हैं. हाल में उन्होंने एक वीडियो जारी कर ड्रीम सीक्वेंस की खबरों का खंडन भी किया था. दीपिका पादुकोण ने इस बारे में कहा, ‘एक महिला के रूप में मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और इस कहानी को दुनिया को बताने के लिहाज से बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. ये एक ऐसी कहानी है जिसे जरूर बताया जाना चाहिए.’ दीपिका ने फिल्म के विरोध को बेहद डरावना बताते हुए इसे एक लंबी लड़ाई करार दिया.

पद्मावती विवाद: भंसाली के साथ आया डायरेक्टर्स एसोसिएशन, समर्थन में 16 को रैली

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

YouTube का ये फीचर बड़ी काम की चीज, कुछ भी देखे नहीं सेव होगी हिस्ट्री

आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…

3 minutes ago

क्या पर्थ टेस्ट में वापसी करेंगे शुभमन गिल, मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…

12 minutes ago

राष्ट्रीय महिला आयोग ने निकाली 33 पदों पर भर्ती, जल्दी अप्लाई करें

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…

30 minutes ago

रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…

1 hour ago

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

1 hour ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

1 hour ago