Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पद्मावत एक्सप्रेस पिटाई मामले में नाटकीय मोड़, पिटाई खाने वाला आसिम निकला छेड़छाड़ का आरोपी

पद्मावत एक्सप्रेस पिटाई मामले में नाटकीय मोड़, पिटाई खाने वाला आसिम निकला छेड़छाड़ का आरोपी

मुरादाबाद : बीते दिनों दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. यह मुरादाबाद के कारोबारी आसिम हुसैन थे जिन्होंने पीटने वाले अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इस पूरे मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. GRP पुलिस का कहना है कि […]

Advertisement
  • January 17, 2023 10:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुरादाबाद : बीते दिनों दिल्ली से प्रतापगढ़ जा रही पद्मावत एक्सप्रेस में एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. यह मुरादाबाद के कारोबारी आसिम हुसैन थे जिन्होंने पीटने वाले अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इस पूरे मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. GRP पुलिस का कहना है कि आसिम हुसैन को महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर पीटा गया था. अब उल्टा आसिम हुसैन पर ही केस दर्ज़ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

सामने आई महिला

इतना ही नहीं GRP पुलिस ने असिम हुसैन के धार्मिक नारे लगवाने को मजबूर करने वाले आरोपों का भी खंडन किया है और इन्हें झूठा बताया है. आज (17 जनवरी) इस मामले में संबंधित महिला ने थाने आकर छेड़छाड़ की FIR दर्ज करवाई है. आसिम हुसैन पर इसी के तहत लेकर कार्रवाई की गई है. पुलिस के अनुसार, महिला पद्मावत एक्सप्रेस में अपने भाई के साथ गाजियाबाद से चली थी. रास्ते में उनके साथ आसिम ने छेड़छाड़ की.

क्या है असल मामला

पीड़ित महिला बताती है कि, ‘आसिम की 45 साल की उम्र थी और उसकी दाढ़ी भी थी. उसने मुझसे कहा कि मेरे पास आकर बैठ जाओ तो मैं जाकर उनके पास बैठ गई. कुछ देर बाद वह छेड़छाड़ करने लगे तो मैं रोने लगी लेकिन मैंने किसी को उच्च नहीं बताया क्योंकि मैं डर गई थी. जब यात्रियों ने मुझे रोते हुए देखा तो मारपीट शुरू हो गई थी, किसी ने ना कोई नारे लगवाए ना कुछ भी हुआ.’

पीड़ित पर लगे आरोप

एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता का इस मामले में कहना है, ‘जीआरपी थाना मुरादाबाद में एक लड़की आई है और उसने छेड़छाड़ होने की बताई है. जिसके आधार पर मुरादाबाद जीआरपी द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी आसिम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.’

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि बीते दिनों मुरादाबाद में चलती ट्रेन में यात्री के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को निर्वस्त्र कर उसे बेल्ट से मार रहे थे. पीड़ित व्यक्ति का नाम आसिम बताया गया था. उसने आरोप लगाया था कि कुछ लोग हापुड़ में ट्रेन में चढ़े और भीड़ के बीच चोरी का आरोप लगाकर पीटा. इतना ही नहीं आसिम का आरोप था कि अज्ञात लोगों ने उससे जय श्री राम के नारे लगाने को भी कहा.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement