Inkhabar logo
Google News
तेलंगाना : हेट स्पीच के दो मामलों में बरी हुए ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन

तेलंगाना : हेट स्पीच के दो मामलों में बरी हुए ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन

तेलंगाना

हैदराबाद, AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन को अब हेट स्पीच मामले में रिहा कर दिया गया है. बता दें, इन्हें भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. भारतीय जांच विभाग द्वारा अकबरुद्दीन के खिलाफ निजामाबाद मामले में जांच कर साल 2016 में आरोपपत्र दाखिल किया गया था.

कोर्ट ने आरोपों से किया बरी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को अब जेल से रिहा कर दिया गया है. उनपर हेट स्पीच देने के इलज़ाम लगे थे. हेट स्पीच के मामलों को लेकर जहां उनको अब राहत मिलती दिखाई दे रही है. उनका ये मामला हैदराबाद की विशेष अदालत में चल रहा है. जहाँ मंगलवार को सुनवाई पूरी कर बुधवार को फैसला सुनाया गया. बता दें विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ सुनवाई करने वाली हैदराबाद की विशेष अदालत ने इस मामले में अपना फैसला बीते मंगलवार को ही सुरक्षित रख लिया था लेकिन बुधवार के दिन तक के बचाव पक्ष की दलीले सुनने के लिए इस फैसले को टाल दिया गया था. जहाँ बुधवार को फैसला सुनते हुए कोर्ट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया.

दो आरोपों में हुआ था मामला दर्ज़

लंगाना विधानसभा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन भी हैं. उनके खिलाफ निजामाबाद और निर्मल में कथित तौर पर नफरत फैलाने के लिए हेट स्पीच का मामला साल 2012 में दर्ज़ किया गया था. इसके अलावा उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के खिलाफ भी मामला दर्ज़ है. उनपर एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग का भी आरोप लगाया गया था. अकबरुद्दीन ने अपने भड़काऊ भाषण निजामाबाद में आठ दिसंबर, 2012 को और निर्मल कस्बे में 22 दिसंबर, 2012 को दिए थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था और 40 दिनों के लिए वह जेल में भी रहे. जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

ये है भड़काऊ बयान

अकबरुद्दीन ने अपने भड़काऊ भाषण में कहा था, ”लोग मुसलमान को डरा रहे हैं। मोदी है.. मोदी है… काहे का मोदी.. एक बार हैदराबाद आ जाओ बता देंगे. तसलीमा नसरीन आई कहां है किसी को नहीं मालूम. हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं.. तुम 100 करोड़ है न.. ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो… 15 मिनट पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें कितना दम है. एक हजार क्या? एक लाख क्या एक करोड़ नामर्द मिलकर भी कोशिश कर लें तो भी एक को पैदा नहीं कर सकते. और ये लोग हमसे मुकाबला नहीं कर सकते. जब मुसलमान भारी पड़ा तो यह नामर्दों की फौज आ जाती है.’

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Tags

akbaruddin owaisi ageakbaruddin owaisi brother nameakbaruddin owaisi eductionakbaruddin owaisi ka bhashanakbaruddin owaisi kaun haiakbaruddin owaisi newsakbaruddin owaisi sonakbaruddin owaisi verdictakbaruddin owaisi wife hinduhyderabad Headlineshyderabad Newshyderabad News in HindiLatest hyderabad Newswho is akbaruddin owaisiहैदराबाद Samachar
विज्ञापन