भिवानी: हरियाणा के भिवानी में दो युवकों के बोलेरो गाड़ी समेत जलने की घटना अब तूल पकड़ रही है. अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है जहां AIMIM के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने दोनों शवों के बरामद होने पर केंद्र सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों को संगठित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है. और बीजेपी सरकार का पूरा सपोर्ट आरोपियों को मिला हुआ है.
दरअसल घटना के अगले ही दिन 17 फरवरी को ओवैसी ने मीडिया से कहा कि ‘ इस घटना में मोनू मानेसर नाम के युवक की संलिप्तता का पता चला है. ये व्यक्ति हरियाणा सरकार का चहेता है और उसने वारिस नाम के व्यक्ति को मारा-पीटा था. उसने इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर लाइव दिखाया जहां बाद में उस शख्स की मौत हुई.
ओवैसी आगे कहते हैं कि कोई भी ऐसा महीना नहीं होता, जब मारपीट नहीं की जाती. दिल्ली से 100 किमी दूर 2 लोगों को जिंदा जला दिया जाता है और हरियाणा सरकार उन्हें गिरफ्तार तक नहीं करती है? FIR में नाम आया फिर भी गिरफ्तारी नहीं हुई है? मैं भाजपा और नरेंद्र मोदी से पूछता हूं कि क्या आप इस घटना पर कुछ नहीं बोलेंगे? क्या पसमांदा मुस्लिम के प्रति यही आपका प्यार है?’
इस दौरान ओवैसी ने मीडिया से कहा कि ‘हरियाणा सरकार आरोपियों को बचा रही है. हर तरफ इस तरह का पूरा गैंग एक्टिव है. जब तक हरियाणा की भाजपा सरकार इन लोगों को प्रोटेक्शन देती रहेगी, तब तक इनका कुछ नहीं होगा.’ इसके अलावा ओवैसी ने इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की मांग भी की है. गौरतलब है कि गुरुवार को इससे पहले ओवैसी ने इस मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल खड़े किए थे.
बता दें, हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो मिली है जिसमें दो कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. अब इस मामले को बजरंग दल से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है गाड़ी में जलने वाले दोनों व्यक्तियों को गौ तस्करी के आरोप में पीटा गया फिर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया. इस वारदात को लेकर बजरंग दाल के कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…