भिवानी कांड पर भड़के ओवैसी, बोले- ‘मुसलमान मारे जा रहे हैं… मोदी और भागवत कुछ बोलेंगे?’

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में दो युवकों के बोलेरो गाड़ी समेत जलने की घटना अब तूल पकड़ रही है. अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है जहां AIMIM के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने दोनों शवों के बरामद होने पर केंद्र सरकार और […]

Advertisement
भिवानी कांड पर भड़के ओवैसी, बोले- ‘मुसलमान मारे जा रहे हैं… मोदी और भागवत कुछ बोलेंगे?’

Riya Kumari

  • February 17, 2023 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में दो युवकों के बोलेरो गाड़ी समेत जलने की घटना अब तूल पकड़ रही है. अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है जहां AIMIM के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने दोनों शवों के बरामद होने पर केंद्र सरकार और हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों को संगठित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है. और बीजेपी सरकार का पूरा सपोर्ट आरोपियों को मिला हुआ है.

सरकार पर ओवैसी का हमला

दरअसल घटना के अगले ही दिन 17 फरवरी को ओवैसी ने मीडिया से कहा कि ‘ इस घटना में मोनू मानेसर नाम के युवक की संलिप्तता का पता चला है. ये व्यक्ति हरियाणा सरकार का चहेता है और उसने वारिस नाम के व्यक्ति को मारा-पीटा था. उसने इस घटना का वीडियो यूट्यूब पर लाइव दिखाया जहां बाद में उस शख्स की मौत हुई.

पीएम मोदी से पूछा सवाल

ओवैसी आगे कहते हैं कि कोई भी ऐसा महीना नहीं होता, जब मारपीट नहीं की जाती. दिल्ली से 100 किमी दूर 2 लोगों को जिंदा जला दिया जाता है और हरियाणा सरकार उन्हें गिरफ्तार तक नहीं करती है? FIR में नाम आया फिर भी गिरफ्तारी नहीं हुई है? मैं भाजपा और नरेंद्र मोदी से पूछता हूं कि क्या आप इस घटना पर कुछ नहीं बोलेंगे? क्या पसमांदा मुस्लिम के प्रति यही आपका प्यार है?’

इस दौरान ओवैसी ने मीडिया से कहा कि ‘हरियाणा सरकार आरोपियों को बचा रही है. हर तरफ इस तरह का पूरा गैंग एक्टिव है. जब तक हरियाणा की भाजपा सरकार इन लोगों को प्रोटेक्शन देती रहेगी, तब तक इनका कुछ नहीं होगा.’ इसके अलावा ओवैसी ने इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की मांग भी की है. गौरतलब है कि गुरुवार को इससे पहले ओवैसी ने इस मामले में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल खड़े किए थे.

बजरंग दल पर है आरोप

बता दें, हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई बोलेरो मिली है जिसमें दो कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. अब इस मामले को बजरंग दल से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है गाड़ी में जलने वाले दोनों व्यक्तियों को गौ तस्करी के आरोप में पीटा गया फिर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया. इस वारदात को लेकर बजरंग दाल के कार्यकर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

2 मुस्लिम पुरुषों की जली हुई लाशें हरियाणा समाचार में मिलीं asaduddin owaisi bhiwani news asaduddin owaisi statement bhiwani deaths news bhiwani muslim men murder news burnt bodies of 2 muslim men found in haryana news monu manesar bhiwani muslim men murder owaisi bhiwani murder case owaisi bhiwani murder news owaisi bhiwani news owaisi latest statement on bhiwani murder owaisi statement on bhiwani murder case news what happens bhiwani murder who is monu manesar bajrang dal असदुद्दीन ओवैसी का बयान असदुद्दीन ओवैसी भिवानी न्यूज ओवैसी भिवानी न्यूज ओवैसी भिवानी हत्याकांड कौन है मोनू मानेसर कौन है मोनू मानेसर बजरंग दल भिवानी मुस्लिम पुरुषों की हत्या की खबर। क्या होता है भिवानी हत्या भिवानी मौत की खबर भिवानी हत्या पर ओवैसी का ताजा बयान भिवानी हत्याकांड पर ओवैसी का बयान मोनू मानेसर बजरंग दल न्यूज़ मोनू मानेसर भिवानी मुस्लिम पुरुषों की हत्या
Advertisement