नई दिल्ली, RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा कि आने वाले 15 सालों में भारत, अखंड भारत बनने जा रहा है. उनके इस बयान को लेकर अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जवाब दिया है. जहाँ उन्होंने चीन का ज़िक्र अपनी इस प्रतिक्रिया में किया.
मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कहा, मैं मोहन भागवत से बस ये कहना चाहूंगा की आप अखंड भारत की बात न बोला करें, चीन द्वारा भारत के उस हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया गया है जिसपर भारतीय सेना पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती आप उसकी बातें करें. ओवैसी के अलावा कांग्रेस ने भी मोहन भागवत के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई है. जहां शिवसेना ने भी इस बयान को लेकर उनपर कटाक्ष किया.
बता दें, हरिद्वार में प्रवास के दौरान कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है. आरआरएस चीफ ने कहा कि आने वाले 15 सालों में भारत अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे. उन्होंने कहा कि हम हिंसा की बात नहीं करेंगे, लेकिन यह बात हम हाथों में डंडा लेकर कहेंगे, हमारे में मन में कोई द्वेष, शत्रुता भाव नहीं है, लेकिन दुनिया शक्ति को ही मानती है तो हम क्या करें. आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि जो तथाकथित लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उनका भी उसमें सहयोग है. अगर वे लोग विरोध नहीं करे तो हिन्दू जगता नहीं है, क्योंकि वो सोता रहता है.
मोहन भागवत अपने इस बयान को लेकर चारों ओर से कई पार्टियों से घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. जहां उन्होंने मोहन भागवत के इस बयान पर कहा, मोहन भागवत कौन हैं? कोई पीएम हैं? कोई गृह मंत्री हैं? या कोई जज हैं?
आरआरएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना नेता संजय रावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि – भागवत जी 15 सालों का वादा मत करिये, 15 सालों में नहीं 15 दिनों मे कर दीजिए लेकिन, सबसे पहले पीओके को जोड़ना होगा, पाकिस्तान को जोड़ना होगा. उन्होंने ये भी कहा कि किसी ने रोका नहीं है, लेकिन 15 साल का वादा मत करिये। शिवसेना नेता ने कहा कि कश्मीरी पंडित भाईयों की घर वापसी सुरक्षित तरीके से होनी चाहिए है. उन्होंने कहा कि अंखड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है, हर कोई भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना चाहता है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…