अख्तरुल ईमान ने कहा कांग्रेस और आरजेडी के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं और हम जल्द ही उन्हें पार्टी में शामिल कराने का काम करेंगे। साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
पटना: एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नौकरशाहों के पैर छूते हो, प्रधानमंत्री के पैर छूकर आपने बिहार को शर्मसार करने का काम किया है। अख्तरुल ईमान ने कहा कि मैं सीएम का सम्मान करता हूं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छुए हैं, उससे मुझे अफसोस है, इससे बिहार की गरिमा धूमिल हुई है।
अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश कुमार के आगामी दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भले ही वह एक बार नहीं बल्कि हजार बार यात्रा करें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि आप बिहार के गरीबों, किसानों और मजदूरों की गाढ़ी कमाई से करोड़ों रुपये खर्च कर सकते हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होने वाला। इसके बजाय, सीमांचल में आपके दौरे से जो पैसा खर्च होगा, उससे यहां एक अस्पताल बनवा दीजिए।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक बार फिर सांप्रदायिक ताकतें बिहार को दिवालिया बना रही हैं। साथ ही मुसलमानों को नजरअंदाज किया गया है। राजद और कांग्रेस पार्टी में मुस्लिम नेताओं की हालत गुलामों जैसी है।
असली खेल बाकी है – अख्तरुल ईमान
आपको बता दें कि एआईएमआईएम पार्टी ने सीमांचल में जनता दल यूनाइटेड को तगड़ा झटका दिया है। जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जदयू विधानसभा प्रत्याशी मुर्शीद आलम को हजारों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल कराया गया। मुर्शीद आलम को पार्टी में शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह तो बस एक झलक है, असली खेल अभी बाकी है। कांग्रेस और आरजेडी के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं और हम जल्द ही उन्हें पार्टी में शामिल कराने का काम करेंगे। साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ें – बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में वर्ल्ड क्लास अंपायरों का हुआ चयन, लिस्ट में शामिल हुए कई बड़े नाम